राजामौली का खुलासा, RRR में नेताजी की फोटो से गांधीजी की तस्वीर को रिप्लेस करने पर बोले, ‘अगर करता तो…’-Newsaffair.in


राजामौली की फिल्म ‘RRR’ ब्लॉकबस्टर रही है. इसने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया था. फिल्म ने ना केवल देश में बल्कि दुनियाभर में शानदार बिजनेस किया था. इसमें एक्शन, डायलॉग्स और गानों को भी काफी पसंद किया गया था. ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब मिल चुका है. ऐसे में इनका एक देशभक्ति गाना काफी चर्चा में हैं. उसके तेलुगू बोल ‘Etthara Jenda’ है. इसमें राम चरण जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी. लेकिन, क्रांतिकारियों की तस्वीर होने और गांधीजी की फोटो ना होने पर डायरेक्टर से सवाल किया गया और उन्होंने इस पर खुलकर जवाब भी दिया है.

‘आरआरआर’ के गाने ‘Etthara Jenda’ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह जैसे फ्रीडम फाइटर की फोटोज का इस्तेमाल किया गया है. मगर हाल ही में इसे लेकर निर्देशक से सवाल किया गया कि इसमें महात्मा गांधी और बी आर अंबेडकर की फोटोज को क्यों नहीं लगाया गया? ये भी कहा गया कि उन्हें इस तरह से नजरअंदाज नहीं करना चाहिए था. इस पर डायरेक्टर ने कहा कि ‘उन्होंने उन ऐतिहासिक शख्सियतों को चुना जिनकी कहानियों ने उन्हें छुआ, उन्हें रुलाया, या उनके दिल को गर्व से भर दिया’.

निर्देशक ने जोर देते हुए कहा कि ‘उस गाने में वो केवल आठ शख्सियत को ही दिखा सके. क्योंकि उनका मानना है कि उन्हें सभी फिगर को दिखाने के लिए एक बड़े रूम की जरूरत पड़ती. वो सभी क्रांतिकारियों का सम्मान करते हैं, जिन्हें उन्होंने चुना.’ राजामौली ने ये भी कहा कि ‘अगर उन्होंने गांधीजी की फोटो को यहां नहीं दिखाया है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो उनकी इज्जत नहीं करते हैं या फिर उनका अपमान किया है. वो गांधीजी का बहुत सम्मान करते हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है’.

” isDesktop=”true” id=”5405485″ >

इसके साथ ही राजामौली ने सवाल उठाने वालों पर ही एक सवाल दागते हुए कहा कि ‘अगर उन्होंने नेताजी की तस्वीर को गांधीजी से बदल दिया होता तो क्या नकारात्मक लोग अब भी अनादर का सवाल उठा रहे होते?’ डायरेक्टर ने ये भी कहा कि ‘अगर उन्होंने गांधीजी की फोटो के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फोटो को रिप्लेस कर दिया होता तो तब लोग नहीं कहते कि उन्होंने नेताजी का अनादर किया है’?

अकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड है ‘RRR’
राजामौली की फिल्म ‘RRR’ अकेडमी अवॉर्ड यानी कि ऑस्कर्स 2023 के लिए नॉमिनेटेड है. इसका लोगों को और मेकर्स को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का गाना ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेटेड है. इस गाने ने पहले ही गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीत लिया है.

Tags: RRR Movie, South cinema, Ss rajamouli



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *