‘राम तेरी गंगा मैली’ ने मचाया था तहलका, राजीव कपूर ने चुकाई कीमत, अपने ही बन गए ‘दुश्मन’ और डूब गया कॅरियर-Newsaffair.in


मुंबई. फिल्मी ​दुनिया में सबसे बड़ा नाम यदि किसी परिवार का है तो वह है ‘कपूर फैमिली’. इस खानदान का बॉलीवुड पर लंबे समय तक राज रहा है और अब भी परिवार के सदस्य फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं. पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor) के बाद राज कपूर (Raj Kapoor) ने फिल्मी दुनिया में काफी नाम कमाया था. उन्होंने अपने बेटों और भाईयों की भी सिनेमा में पहचान दिलाने में मदद की थी. लेकिन उनके बेटे राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) की किस्मत फिल्मी दुनिया में ज्यादा नहीं चमक सकी थी. आइए, उनकी नाराजगी और एक किस्से पर बात करते हैं…

कपूर खानदान में राजीव कपूर ऐसे सदस्य कहे जा सकते हैं, जिनका सितारा सिनेमा की दुनिया में ज्यादा नहीं चमका. राजीव को सैटल करने की काफी कोशिशें हुईं लेकिन वे सिक्का नहीं जमा सके. फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ (Ram Teri Ganga Maili) तो आपको याद ही होगी. फिल्म का नाम आते ही सबसे पहले एक्ट्रेस मंदाकिनी का नाम सामने आ जाता है. असल में भी ऐसा ही हुआ था फिल्म की सारी सुर्खियां मंदाकिनी बंटोरकर ले गई थीं.

मंदाकिनी पर रहा फोकस
साल 1985 में ‘राम तेरी गंगा मैली’ रिलीज हुई थी और इसे राज कपूर ने निर्देशित किया था. फिल्म में राजीव और मंदाकिनी लीड रोल में थे. इस लव स्टोरी में मं​दाकिनी के सीन चर्चित रहे थे. इंडियन सिनेमा में राज कपूर कुछ ऐसा लेकर आए थे, जो भारतीय दर्शकों के लिए काफी नया था. यह फिल्म हिट साबित हुई और सबसे ज्यादा यदि किसी को इसका फायदा मिला तो वही थी मंदाकिनी. राजीव को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इस बात की नाराजगी पिता राजकपूर से जाहिर की. खबरों की मानें तो राजीव चाहते थे कि पिता एक ऐसी फिल्म बनाएं जो सिर्फ उनके ​ही इर्द गिर्द हो. लेकिन राज कपूर ने ऐसा नहीं किया और इस कारण राजीव उनसे नाराज हो गए.

जब आखिरी समय पर दिलीप कुमार से मिली थीं मधुबाला, कहा ‘शहजादी मिल गई’, सायरा बानो से जुड़ा है किस्सा

राजीव ने नाराजगी में दूसरे बैनर की फिल्में की लेकिन उनके कॅरियर पर इतना प्रभाव नहीं पड़ा. समय के साथ उनका कॅरियर ग्राफ नीचे आता गया. इसके बाद उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रख लिया. 9 फरवरी 2021 को हार्ट अटैक से राजीव का निधन हो गया था.

Tags: Entertainment Special, Raj kapoor, Rajiv Kapoor



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *