नई दिल्ली- रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस साल की शुरुआत रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkar) से कर रहे हैं. ये एक्टर इन दिनों अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ‘तू झूठी मैं मक्कार’ होली के मौके पर 8 मार्च को थिएटर में रिलीज होने जा रही है. पिछला साल रणबीर कपूर के लिए दमदार रहा था. पिछले साल जहां रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ सुपरहिट साबित हुई थी. तो वहीं ये कपल पेरेंट्स भी बना था.
पिछले साल रणबीर कपूर ने बेटी राहा के जन्म से पहले फिल्म कम्पैनियन को दिए एक इंटरव्यू में पिता बनने की तैयारियों को लेकर मजेदार खुलासे भी किए थे. एक इंटरव्यू में रणबीर से पूछा गया था कि क्या वो पिता बनने से पहले अपने खानदान की विरासत के बारे में सोच रहे हैं? जिसके जवाब में रणबीर कपूर ने कहा था कि विरासत के बारे में लोग बुढ़ापे और रिटायरमेंट के वक्त सोचते हैं जिसके लिए अभी वो काफी यंग हैं.
सीए ने दी वसीयत बनवाने की सलाह-
इसके साथ ही रणबीर ने वो किस्सा भी साझा किया जब उनके सीए ने राहा के जन्म से पहले एक्टर से पूछा था कि क्या वो अपनी वसीयत बनवाना चाहते हैं. रणबीर ने बताया कि ये सवाल सुनके वो काफी शॉक हो गए थे और उन्होंने कहा कि वो अभी वसीहत क्यों बनवाएंगे.
साथ ही रणबीर कपूर ने फिल्म कम्पैनियन को दिए उस इंटरव्यू में कहा था कि वह अभी से इन सब बातों की चिंता नहीं करना चाहते हैं. अभी बस वो पिता बनने की खुशी को एंजॉय करना चाहते हैं और हर दिन को खुलकर जीना चाहते हैं.
पहली बार साथ आए रणबीर-श्रद्धा-
अगर वर्क फ्रंट पर बात करें तो लव रंजन की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा इस फिल्म में कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी नजर आने वाले हैं.
साथ ही इस साल अगस्त में रणबीर कपूर की एक और फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज होने जा रही है. इस एक्टर ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग खत्म की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alia Bhatt, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 14:29 IST