हाइलाइट्स
फोन को हर महीने रिचार्ज करवाना आपकी जेब भारी पड़ता है.
रिचार्ज से बचने के लिए आप Walkie Talkie खरीद सकते हैं
Walkie Talkie को रिचार्ज के बिना आप कॉलिंग की जी सकती है.
नई दिल्ली. फोन हमारे लाइफ का अहम हिस्सा बन गए हैं. हम आज मोबाइल की मदद से ढेर सारे काम आराम से घर बैठे-बैठे करते हैं. हालांकि, इसके लिए हमें फोन को रिचार्ज करवाना बेहद जरूरी होता है. बिना रिचार्ज के आप फोन से कॉलिंग कर सकते हैं. ऐसे में लोगों को हर महीने फोन रिचार्ज करवाना पड़ता है. कुछ लोगों को हर महीने रिचार्ज करवाना भारी पड़ता है. अगर आपको भी बार-बार फोन रिचार्ज करवाने में दिक्कता आती है, तो आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बिना रिचार्ज करवाए बातचीत कर सकते है.
बता दें कि हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं Baofeng BF-888S UHF Walkie Talkie है. यह डिवाइस ऐसी जगहों पर काफी उपयोगी होता है, जहां लोगों को लगातार बातचीत करनी होती है. इस डिवाइस को आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. इस डिवाइस की कीमत 4,000 रुपये है. फिलहाल फ्लिपकार्ट इसे 55% डिस्काउंट के साथ बेच रही है. छूट के बाद इसे ग्राहक 1,799 रुपये में खरीद सकते हैं.
वॉटर प्रूफ हैं Walkie Talkie
इस Walkie Talkie में आपको एक कंट्रोलर स्विच मिलता है. यह डिवाइस पूरी तरह से वॉटर प्रूफ है. ऐसे में इसे आप हर मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और ऐसी जगह पर जाते हैं, जहां फोन के नेटवर्क नहीं मिलते. वहां ये डिवाइस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
LED फ्लैश लाइट
ये Walkie Talkie इंडिकेटर के साथ आता है और इसमें LED फ्लैश लाइट भी मिलती है. इस लाइट का इस्तेमाल आप अंधेरे को दूर करने के लिए कर सकते हैं. Walkie Talkies के साथ ग्राहकों को चार्जर भी मिलता है. इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
6 किलोमीटर की रेंज
इस Walkie Talkie की रेंज 6 किलोमीटर तक है. यानी आप 6 किलोमीटर की रेंज में आसानी से बातचीत कर सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे हर महीने फोन की तरह रिचार्ज नहीं करवाना पड़ता है. इससे आप फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Flipkart, Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 15:28 IST