मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में मोहसीन की शादी पर रीना रॉय ने अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा था कि मोहसीन को लेकर उनके दिल में कोई गिला या शिकवा नहीं है. रीना ने मोहसिन को बहुत अच्छा इंसान करार दिया था. रीना ने बताया था कि तलाक के बाद मोहसिन ने दो शादियां की थीं और उनकी तीसरी पत्नी उनका बहुत ख्याल रखती हैं. बता दें, रीना और मोहसीन की एक बेटी हुई थी, जिसका नाम ‘जन्नत’ रखा गया था, लेकिन जब बेटी की कस्टडी रीना को मिली और वह इंडिया आ गईं तो रीना ने बेटी का नाम ‘सनम’ रख दिया था. रीना ने इस इंटरव्यू में कहा था कि सनम अपने पिता मोहसीन को बहुत प्यार करती हैं और हमेशा उनके संपर्क में रहती हैं.