बॉलीवुड इंडस्ट्री में आप कपूर भाइयों के बारे में जानते होंगे. सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान को भी आपने स्क्रीन शेयर करते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताएंगे, जो अपने भाई की टू-कॉपी लगते हैं. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर के भाई राजू ने बॉलीवुड और टीवी दोनों में काम किया, लेकिन भाई की जितनी शोहरत हासिल वो नहीं कर सके.
कहते हैं तकदीर से ज्यादा किसी को नहीं मिलता. कुछ ऐसा ही अनुपम खेर के भाई राजू के साथ भी हुआ. फिल्मों में काम किया, टीवी का भी रुख किया, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी वो फेम हासिल नहीं कर सके.
1998 में फिल्म इंडस्ट्री में रखा कदम
दिखने में अनुपम खेर जैसे ही लगने वाले राजू खेर फिल्मों में आने से पहले टीवी इंडस्ट्री में भी धाक जमा चुके थे. उन्होंने ‘जाने भी दो यारो’, ‘तेरे घर के सामने’ ‘कुलदीपक’ और ‘अभी तो मैं जवान हूं’ जैसे सीरियल्स में अभिनय किया है. साल 1998 में राजू खेर ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म ‘गुलाम’ थी. इसके बाद कई हिट फिल्मों में वह दिखे. वह ‘शूट आउट एट वडाला’, ‘देली बेली’, ‘जंगल’, ‘सैलाब’, ‘उम्मीद’, ‘ओम जय जगदीश’, ‘ब्लैक होम’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘बर्दाश्त’, ‘शिनाख्त’ सहित कई फिल्मों में यादगार रोल कर चुके हैं. लेकिन इन रोल्स के बाद भी उन्हें उनके भाई की तरह फेम नहीं मिला.
एक्टिंग ही नहीं निर्देशन भी कर चुके हैं राजू खेर
एक्टिंग ही नहीं राजू खेर निर्देशन भी कर चुके हैं. साल 2010 में उन्होंने एक टीवी शो ‘अभिलाषा’ का निर्देशन किया था. इतना ही नहीं सीरियल के डायलॉग भी उन्होंने ही लिखे थे. उनके निर्देशन को इंडस्ट्री में काफी सराहा गया था. बॉलीवुड में सफलता के झंडे गाड़ने वाले अनुपम खेर के भाई राजू को भले ही उनके जैसी सफलता नहीं मिली, लेकिन स्वभाव से बेहद सरल राजू खेर की भी बॉलीवुड में अपनी एक पहचान है.
बिता रहे हैं सफल शादीशुदा जिंदगी
राजू खेर का जन्म 11 सितंबर 1957 को कश्मीर के बारामुला जिले में हुआ था. उनका विवाह रीमा खेर से हुआ और दोनों बेहद सफल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anupam kher
FIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 15:13 IST