वायदा बाजार में सोने-चांदी की चमक हुई कम, जानें देश के बड़े शहरों में गोल्ड-सिल्वर के रेट्स – Newsaffairs.in


Gold Silver Price on 02 March 2023: कल सोने-चांदी के दाम में उठापटक के बाद आज गोल्ड और सिल्वर दोनों के दाम में गिरावट (Gold Silver Price Today) दर्ज की जा रही है. वायदा बाजार में शुरुआती कारोबार में सोना गिरावट के साथ खुला है. आज 24 कैरेट सोना MCX में 55,777 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) पर खुला. इसके बाद सुबह 10.25 मिनट तक इसमें मामूली सुधार देखा गया और यह फिलहाल 55,787 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं कल सोना 55,830 रुपये पर बंद हुआ था.

क्या है चांदी का हाल?

सोने की तरह चांदी के दाम में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. आज चांदी वायदा बाजार में 63,589 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली है. इसके बाद 10.25 मिनट पर इसमें थोड़ी बढ़त दर्ज की गई है और यह फिलहाल 63,661 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price Today) पर कारोबार कर रही है. कल की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 64,541 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.  

देश के चार प्रमुख महानगरों में आज कैसे हैं सोने के दाम

  • नई दिल्ली- 22 कैरेट सोना 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 67,000 रुपये प्रति किलोग्राम
  • मुंबई- 22 कैरेट सोना 51,600 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 66,800 रुपये प्रति किलोग्राम
  • कोलकाता- 22 कैरेट सोना 51,600 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 67,000 रुपये प्रति किलोग्राम
  • चेन्नई- 22 कैरेट सोना 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 70,200 रुपये प्रति किलोग्राम

इंटरनेशनल मार्केट में क्या हैं सोने-चांदी के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार यानी 02 मार्च, 2023 को सोने के दाम में बढ़त दर्ज की जा रही है. आज सोना 0.47 फीसदी की मजबूती के साथ 1,845.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो इसमें 0.11 फीसदी की तेजी देखी जा रही है यह 21.095 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. 

ये भी पढ़ें-

Bajaj Finserv अब जल्द लेगी म्यूचुअल फंड बिजनेस में एंट्री, SEBI से मिली मंजूरी, जानें डिटेल्स



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *