Vivah Film Chhutki Amrita Prakash Transformation : ‘विवाह’ फिल्म का हर एक किरदार दर्शकों को पसंद आया था, जिनमें से एक किरदार है- छुटकी, जिसे एक्ट्रेस अमृता प्रकाश ने निभाया था. वे फिल्म में शाहिद कपूर की साली और अमृता राव की बहन बनी थीं. फिल्म में सीधी-साधी दिखने वाली नटखट छुटकी की शरारतों ने दर्शकों का मन मोह लिया था. अब छुटकी उर्फ अमृता प्रकाश पहले जैसी नहीं रहीं, उनका लुक काफी बदल गया है. वे इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्हें अब पहली नजर में पहचानना किसी के लिए भी मुश्किल होगा.
Source link
