मुंबई: फैंस अपने फेवरेट एक्टर्स की लाइफ के बारे में जानने के लिए बेकरार रहते हैं. अपने चहेते कलाकारों के बचपन से लेकर अब तक की सारी जानकारी रखना चाहते हैं. बॉलीवुड के कई सितारों के बचपन की तस्वीरें अक्सर सामने आती हैं. कुछ को देख लोग तुंरत अंदाजा लगा लेते हैं लेकिन कुछ बिल्कुल पहचान में नहीं आते हैं. इन दिनों बॉलीवुड के मशहूर एक्टर के बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख शर्तिया आप नहीं पहचान पाएंगे. चलिए गेस करने के लिए आपको क्लू दे देते हैं, ये बच्चा सिर्फ हीरो के तौर पर ही नहीं बल्कि विलेन के रुप में भी दर्शकों का दिल जीतने वाला है.
अगर आपने अभी भी नहीं पहचाना तो बता दें कि शर्मिला टैगोर की गोद में, मुंह खोले बैठे ये मासूम बच्चा और कोई नहीं बल्कि करीना कपूर के पति सैफ अली खान हैं. अब बॉलीवुड के हैंडसम हंक बन चुके तैमूर-जेह के पापा बचपन में अपने बेटों से कम क्यूट नहीं दिखते थे.
मां-बेटे की ये क्यूट तस्वीर
सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के बचपन की तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में शर्मिला टैगोर रेड कलर की साड़ी पहने अपने जिगर के टुकड़े को गोद में बैठाकर उसके बालों को हेयरब्रश से संवार रही हैं. सैफ भी रेड कलर के ड्रेस में हैं. मां-बेटे की ये क्यूट तस्वीर फैंस को बहुत पसंद आ रही है.
(फोटो साभार: filmszilla/Instagram)
‘आदिपुरुष’ में रावण की भूमिका में हैं सैफ अली खान
बता दें कि शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की संतान सैफ अली खान फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में से एक हैं. कई फिल्मों में हीरो बन चुके सैफ अब जल्द ही ‘आदिपुरुष’ फिल्म में रावण की भूमिका में नजर आएंगे. ओम राउत के निर्देशन में करीब साढ़े 5 सौ करोड़ की लागत से बनी फिल्म ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी.
52 साल सैफ अली खान ने दो शादियां की है. पहली शादी अपने से बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से की. सैफ और अमृता के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. वहीं दूसरी शादी करीना कपूर से की है. सैफ और करीना भी दो बच्चों के माता-पिता हैं. इनके बेटे तैमूर और जेह आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kareena Kapoor Khan, Saif ali khan, Sharmila Tagore, Throwback pictures
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 19:09 IST