नई दिल्ली. बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों ही सितारों का जोश देख फैंस हैरान है. वहीं वीडियो में दोनों का ब्रोमांस देखते ही बन रहा है. बता दें कि हाल ही में, दोनों सितारे एक शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली में थे और उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी. दोनों स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) और ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस इवेंट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में मनीष पॉल को शादी का इवेंट होस्ट करते हुए देखा जा सकता है. क्लिप में सलमान खान की एक झलक में दबंग के उनके गानों पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान सलमान ब्लैक आउटफिट में हैंडसम लग रहे हैं. जबकि अक्षय कुमार को ‘मैं खिलाड़ी’ गाने पर पर डांस करते हुए देखा सकता है. उन्होंने एक चमकिला कुर्ता को सफेद पायजामे के साथ पेयर किया है. दोनों के वीडियो को बॉलीवुड कैमरामैन वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Entertainment, Entertainment news., Salman khan
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 18:42 IST