नई दिल्ली: शिवांगी जोशी को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि किडनी में संक्रमण होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं, जो दावा कर रही हैं कि एक्ट्रेस ने स्वास्थ्य समस्या की वजह से शो’ बेकाबू’ से ब्रेक ले लिया है, जिसमें उनका कैमियो है. शो का 18 मार्च से टीवी पर प्रसारण शुरू हो गया है. इस बीच, शो से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आई. खबरों की मानें, तो शो के लीड एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) सेट पर घायल हो गए हैं.
बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, शो की कुछ दिनों की शूटिंग के बाद शालीन को सेट पर चोट लग गई है. ‘बिग बॉस’ के पूर्व कंटेस्टेंट के शरीर में कई जगह चोट लगी है, फिर भी उन्होंने शूटिंग जारी रखी. वे शो की दिन-रात शूटिंग कर रहे हैं और मुश्किल से खुद को आराम दे रहे हैं. बता दें कि इस खबर की पुष्टि न तो एक्टर ने की है और न ही प्रोडक्शन बेनर ने इसे लेकर कोई बात कही है.
शालीन भनोट ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में नए शो’ बेकाबू’ के बारे में कहा था, ‘मैं जब पहली बार टीवी शो’ बेकाबू’ के सेट पर पहुंचा था, तब काफी घबराया हुआ था और अभी भी घबराया हुआ हूं. यह काफी अलग शो है. यह शो बहुत अनोखा है और इसके किरदार काफी अलग हैं. इसलिए, मैं रानव का रोल निभाने में नर्वस फील कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि मेरी कड़ी मेहनत रंग लाएगी और लोगों को शो पसंद आएगा.’ एकता कपूर का शो कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा है, जो एक काल्पनिक रिवेंज ड्रामा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Actor
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 00:12 IST