मुंबई. प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट रहीं. वह दूसरी रनरअप रही थीं. जब वो शो में थीं, तभी से कहा जा रहा था कि उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. फिर कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि प्रियंका शाहरु खान स्टारर ‘डंकी’ से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. इस खबर के सामने आने के बाद से प्रियंका लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. प्रियंका की जोड़ी अंकिग गुप्ता के साथ ऑडियंस काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि अंकित भी ‘डंकी’ का हिस्सा होंगे.
हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. अंकिता गुप्ता और प्रियंका चौधरी की जोड़ी को ‘उडारिया’ में काफी पसंद किया गया. ‘बिग बॉस 16’ में भी दोनों की नोंक-झोक और तकरारों को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. अब ऑडियंस दोनों को साथ देखना चाहती है.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘डंकी’ के मेकर्स ने अंकित गुप्ता से भी संपर्क किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म में प्रियंका और अंकित एक कपल के तौर पर नजर आएंगे. हालांकि, जब एंटरटेनमेंट पोर्टल ने गुप्ता से संपर्क किया और उनसे इस बारे में पूछा, तो उन्होंने न तो इसकी पुष्टि की और न ही इनकार किया.
इससे पहले प्रियंका चौधरी ने भी कहा कि उन्हें भी ऐसे किसी ऑफर की जानकारी नहीं है. प्रियंका ईटाइम्स से बात करते हुए कहा था, “मुझे शाहरुख खान सर की फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि मैं अभी बाहर आई हूं और मुझे किसी के साथ बात करने का मौका नहीं मिला है.सलमान सर ने मुझे शो के बाद उनसे मिलने के लिए कहा था जो मुझे पता है लेकिन अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं है.”
हाल ही में पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि प्रियंका शाहरुख खान स्टारर फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी और ऐसा दावा करने वाली ऐसी सभी खबरें महज अफवाहें हैं. पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा, “प्रियंका चाहर चौधरी राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ का हिस्सा नहीं हैं और इसके बारे में सभी अफवाहें निराधार हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 12:09 IST