नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के आगे बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फीके पड़ते नजर आ रहे हैं. शाहरुख की ‘पठान (Pathaan)’ लगातार कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है, इसी बीच जब अक्षय की फिल्म ‘सेल्फी (Selfiee)’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई, हालांकि 2022 से लेकर अब तक अक्षय की 5 फिल्मों के पहले दिन की कमाई को जोड़कर देखें तो फिल्म ‘पठान’ की ओपनिंग डे कलेक्शन के बराबर भी नहीं है. बता दें, पठान ने पहले दिन लगभग 57 करोड़ की कमाई करने में सफल रही थी. तो आइए, देखते हैं अक्षय की उन 5 फिल्मों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े-