शाहरुख खान ने मेहनताने में जब ली थी मात्र 1 घड़ी, कमल हासन रह गए थे दंग, यूं बची इज्जत !-Newsaffair.in


मुंबई: कमल हासन (Kamal Hasaan) ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘हे राम’ (Hey Ram) से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था. इस पीरियड क्राइम ड्राम फिल्म को कमल ने लिखा भी, निर्देशित भी किया और प्रोड्यूस भी किया और एक्टिंग भी किया था. तमिल, हिंदी में बनी इस फिल्म के हिंदी डायलॉग्स प्रसिद्ध लेखक मनोहर श्याम जोशी ने लिखे थे. जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो जबरदस्त विरोध हुआ था लेकिन कमल, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैन हो गए थे.

दरअसल, हे राम फिल्म की कहानी बेहद सेंसिटिव विषय पर बनाई गई. इस फिल्म में भारत के विभाजन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या को दिखाया गया है. गांधी जी की भूमिका नसीरुद्दीन शाह ने निभाई थी. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था, हालांकि जीत नहीं पाई थी. इस फिल्म में कलाकारों की भारी-भरकम फौज थी. इतने सारे कलाकार के साथ पीरियड ड्रामा बनाना काफी खर्चीला तो होता ही है. 23 साल पहले फिल्म का बजट 11 करोड़ रुपए था.

जीनत अमान नहीं होतीं ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की रूपा, अगर मशहूर हीरोइन न भागी होतीं, हैरान करने वाली थी वजह

शाहरुख खान ने फीस लेने से कर दिया था इनकार
इस फिल्म में कमल हासन के दोस्त की भूमिका में शाहरुख खान नजर आए थे. फिल्म में उनका रोल छोटा लेकिन काफी महत्वपूर्ण था. इस फिल्म को बनाने में काफी पैसा खर्च हुआ था. जब मेकिंग में बजट बढ़ गया तो शाहरुख को भी खबर हुई और उन्होंने इस फिल्म के लिए फीस लेने से इनकार कर दिया था. बाद में कमल ने शाहरुख को एक घड़ी गिफ्ट की. इसका खुलासा खुद कमल हासन ने ‘हे राम’ के 20 साल पूरे होने पर दिया था.

कमल हासन हो गए थे शाहरुख के मुरीद
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कमल हासन ने बताया था कि ‘शाहरुख खान ने इस फिल्म के लिए एक भी पैसा नहीं लिया था. लोग कहते हैं कि शाहरुख एक बिजनेसमैन है, वो कॉमर्शियल माइंडेड है लेकिन वो तो मैं भी हूं. लेकिन सच्चाई ये है कि उन्हें इस फिल्म के बजट के बारे में पता था फिर भी फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे. फिल्म का बजट बढ़ने पर फीस नहीं मांगी, इसके लिए मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं’.

ये भी पढ़िए-जब हॉलीवुड एक्टर ने की थी बॉलीवुड एक्ट्रेस का हाथ चूमने की कोशिश, झटक दिया, बोलीं-मैं एक हिंदुस्तानी…

रेड चिलीज एंटरमेंट थे फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर
18 फरवरी 2000 को रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी,, नसीरुद्दीन शाह, हेमा मालिनी, गिरीश कर्नाड, ओम पुरी, विक्रम गोखले, अतुल कुलकर्णी, इलिया राजा जैसे कलाकार थे. तमिल और हिंदी में एक साथ रिलीज हुई इस फिल्म के हिंदी डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा रेड चिलीज एंटरमेंट ने उठाया था.

Tags: Entertainment Special, Kamal Hasan, Naseeruddin Shah, Shah rukh khan



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *