Fabindia IPO Plans: शेयर बाजार में गिरावट और आईपीओ बाजार के सेंटीमेंट खराब होने का खामियाजा एक और कंपनी के आईपीओ लाने की योजना पर पड़ा है. देश की दिग्गज अप्पैरल रिटेल कंपनी फैबइंडिया ने अपने आईपीओ लाने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. बाजार में जारी भारी उठापटक के चलते फैबइंडिया ने अपने आईपीओ को वापस लेने का एलान किया है. ज्वेलरी कंपनी जोयालुक्कास के बाद फैबइंडिया दूसरी कंपनी है आईपीओ नहीं लाने का फैसला किया है.
फैबइंडिया ने पहले 482.43 मिलियन डॉलर या 4000 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाने का फैसला किया था. जिसमें 500 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए और 25.1 मिलियन शेयर्स मौजूदा शेयरधारकों को अपनी हस्सेदारी आईपीओ में बेचना था. कंपनी ने जनवरी 2022 में शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास आईपीओ लॉन्च खातिर मंजूरी के लिए ड्रॉफ्ट पेपर फाइल किया था, जिसे अप्रैल 2022 में सेबी ने मंजूरी भी दे दी थी. फैबइंडिया ने आईपीओ को वापस लिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि, आईपीओ को वापस लेने का फैसला बाजार के मौजूदा हालात के मद्देनजर लिया गया है. कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए ये सही समय नहीं है.