संजय कपूर से पहले अजय देवगन के शादी करना चाहती थीं करिश्मा? एक्ट्रेस को लंदन से करोड़पति का आया कॉल, और फिर..-Newsaffair.in


नई दिल्ली. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और अजय देवगन ( Ajay Devgn ) ने 1990 के दशक की शुरुआत में एक साथ 5 फिल्मों में काम किया. इसमें सबसे ज्यादा हिट ‘जिगर’ (Jigar), ‘सुहाग’ (Suhaag) और ‘शक्तिमान’ (Shaktiman) जैसी फिल्में रही हैं. लोगों इनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों का प्यार मिल रहा था. वहीं ऑफ-स्क्रीन अटकलें लगाई जा रही थीं करिश्मा अजय को डेट कर रही हैं और वे दोनों शादी करना चाहते हैं. ये बातें साल 1992 की जब उनकी फिल्म ‘जिगर’ रिलीज हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करिश्मा से पहले अजय रवीना टंडन को डेट कर रहे थे और करिश्मा की वजह से दोनों का ब्रेकअप हुआ था. यही वजह रही है करिश्मा और रवीना के बीच अनबन रही है. कहा तो ये भी जाता है कि करिश्मा और अजय देवगन ने एक दूसरे को करीब 3 साल तक डेट किया था. हालांकि आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि करिश्मा ने इन अफवाहों पर खुद विराम लगा दिया था. करिश्मा ने इस मुद्दे पर एक मैगजीन के साथ इंटरव्यू में खुलकर बातें की और अजय देवगन के साथ अपने संबंधों पर भी खुलासा किया था.

करिश्मा ने किया था खुलासा
1993 में स्टारडस्ट मैगजीन के साथ एक इंटरव्यू में करिश्मा ने अजय के साथ अपने कथित संबंधों के बारे में खुलकर बात की थी और क्लियर किया था कि कोई शादी होने का इंतज़ार नहीं कर रहा था और न ही वे लोग डेट कर रहे थे. बातचीत में करिश्मा कपूर ने कहा था कि ‘ अजय देवगन सिर्फ उनके दोस्त है. उससे ज्यादा अजय देवगन के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं हैं. साथ ही अभिनेत्री ने यह भी कहा है था कि ‘ हमने एक साथ कई फिल्में साइन की हैं. कुछ बेवकूफों ने तो आगे बढ़कर लिखा है कि हम शादी कर रहे हैं, लेकिन आपको इन अफवाहों से दूर रहना हैं’. उन्होंने कहा था कि उन्हें यह भी नहीं पता है कि अजय देवगन और उन्हें लेकर इस तरह की बातें लोग सोचते होंगे.

जहांगीर वाडिया ने किया था कॉल
करिश्मा कपूर ने स्टारडस्ट मैगजीन के इंटरव्यू में यह भी कहा था कि अजय के लिंकअप की खबरें सुनकर उन्हें करोड़पति जहांगीर वाडिया ने कॉल किया और उन्हें वार्निंग भी दी थी. रिपोर्ट के अनुसार, करिश्मा ने कहा था, ‘जेह (वाडिया) ने मुझे लंदन से फोन करके पूछा कि यह सब मैं तुम्हारे बारे में क्या पढ़ रहा हूं. वह जल्द ही भारत आने वाले हैं. ऐसे में मेरी गलती न होने के बावजूद भी मुझे ये सब झेलना पड़ रहा है’. बता दें जब करिश्मा का नाम अजय के साथ जोड़ा जा रहा था तब वो जेह को ही डेट कर रही थीं. जहांगीर वाडिया के कारण ही करिश्‍मा कपूर ने अजय देवगन से ब्रेकअप किया था.

करिश्मा कपूर की मां पर महेश भट्ट की बेटी ने किया तंज, मनीषा-रवीना ने भी कहा बुरा! लोलो का ठनका दिमाग और हो गया हंगामा

करिश्मा की शादी और तलाक
बता दें कि अब करिश्मा जहां फिल्मों अब कम दिखती हैं. वहीं अजय देवगन अभी भी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. करिश्मा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) से शादी की थी, जो 2016 में टूट गई थी. इस 13 साल की शादी से करिश्मा को एक बेटी समायरा और एक बेटा कियान है. वहीं अजय ने काजोल (Kajol) से शादी की और उनके दो बच्चे हैं – बेटी न्यासा और बेटा युग.

Tags: Ajay devgan, Ajay Devgn, Entertainment, Entertainment news., Entertainment Special, Entertainment Throwback, Karisma kapoor



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *