हाइलाइट्स
आज लोग अपने ज्यादातर कामों के लिए फोन यूज करते हैं.
इससे फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है और चार्जिंग की दिक्कत होती है.
हालांकि, आपके लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट काफी कारगर होता है.
नई दिल्ली. आज हम अपने स्मार्टफोन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, बैंकिग से लेकर शॉपिंग तक आज लगभग हर काम के लिए फोन का इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आपके फोन में एक दमदार बैटरी हो, जो लंबे समय तक चले. वहीं इससे भी ज्यादा जरूरी यह है कि फोन तेजी से चार्ज हो. हालांकि, इस समय कंपनियां अपने ग्राहकों को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले चार्जर ऑफर कर रही हैं, जिनकी मदद से आप झटपट फोन चार्ज सकते हैं. फास्ट चार्जिंग की मदद से आप कुछ मिनटों में स्मार्टफोन को इतना चार्ज कर सकते हैं, जिससे घंटो तक फोन यूज कर सकें.
ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना की योजना बना रहे हैं, तो फास्ट चार्जिंग का ख्याल जरूर रखें. बता दें कि फास्ट चार्जिंग तकनीक आपके डिवाइस में डिफॉल्ट रूप से इन-बिल्ट हो सकती है. इसके अलावा आप अपने फोन को चार्ज करने के लिए जिस एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते हैं वह भी आपके डिवाइस की चार्जिंग के लिए बेहद जरूरी होती है. खासकर चार्जर की वायर.
एक रेगूलर USB केबल के अंदर आपको जो तार मिलते हैं, वे आमतौर पर स्टैंडर्ड साइज के 28 गेज के तार होते हैं, जबकि फास्ट चार्जिंग केबल में 24 गेज के बड़े / मोटे तार होते हैं, जो समान आकार की बैटरी को अधिक करंट सप्लाई करते हैं. एक आम USB केबल में स्टैंडर्ड तार लगभग 0.5A करंट सप्लाई कर सकता है, जबकि फास्ट चार्जिंग केबल ज्यादा (2A या उससे अधिक) कंरट सप्लाई कर सकते हैं.
फास्ट चार्जिंग केबल की कैसे करें पहचान?
अब आप सोच रहें होंगे कि आप कैसे फास्ट चार्जिंग वायर और रेगूलर केबल के बीच कैसे अंतर कर सकते हैं और कैसे इसे पहचान सकते हैं कि कौन सा वायर फास्ट चार्जिंग करता है? तो चलिए आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताते हैं, जिनकी मदद से आप चुटकियों में इस बात की पहचान कर सकते हैं कि आप जो वायर खरीद रहे हैं, वे फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करती है या नहीं.
लेबल पर वायर की डिटेल चेक करें
आप कौन सी वायर खरीद रहे हैं. यह बताने के लिए कई केबल निर्माता उसकी पैकिंग पर उसकी डिटेल लिख कर देते हैं. इसलिए, आप जब भी केबल खरीदें, तो सबसे पहले केबल ब्रांडिंग, लेबल और उसकी डिटेल अच्छे से चेक करें.
केबल एम्परेज चेक करें
तेज चार्जिंग केबल को चेक करने लिए आप उसके एम्परेज की जांच भी कर सकते हैं. तेज चार्जिंग केबल 2A या उससे अधिक की कंरट सप्लाई करती हैं. ऐसे में अगर आप एक फास्ट चार्जिंग केबल खरीदने जा रहे हैं, तो 2A के करंट सप्लाई वाली वायर ही खरीदें. यह आपके स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करती है.
पतली तार वाला केबल न खरीदें
तेज चार्जिंग केबल के अंदर मोटे तार होते हैं. इसलिए, आमतौर पर यह माना जाता है कि मोटे केबल उनके पतले केबल की तुलना में तेजी से चार्ज होते हैं. यह हमेशा ही सच नहीं होता है. यह फास्ट चार्जिंग केबल की पहचान करने का बिल्कुल प्रभावी तरीका नहीं है. हालांकि, आपको पतले तार वाली केबल को खरीदने से बचना चाहिए.
सर्टिफाइड दुकान से करें शॉपिंग
फास्ट चार्जिंग और रेगुलर केबल को पहचानने के झंझट से बचने के लिए प्रमाणित स्टोर से केबल खरीदें. अगर आप अपने स्मार्टफोन निर्माता से एक्सेसरीज खरीदते हैं, तो आपको निश्चित रूप से एक फास्ट-चार्जिंग केबल ही मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 11:36 IST