मुंबईः सोशल मीडिया पर स्टार्स से जुड़ी तस्वीरें-वीडियो अक्सर ही छाए रहते हैं. इन दिनों एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस की फोटो इंटरनेट पर छाई हुई है. जो 90s के दिनों में लाखों दिलों पर राज करती थीं. एक्ट्रेस के बचपन की ये तस्वीर फैंस के बीच चर्चा में छा गई है. ये बच्ची आज बॉलीवुड पर राज करती है और जल्दी ही इनकी बेटी के भी बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा है. अलग-अलग तरह के रोल निभाकर अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी फोटो में नजर आ रही बच्ची 90 के दशक में गोविंदा से लेकर सलमान खान (Salman Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे तमाम बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम कर चुकी है और इन दिनों भी बॉलीवुड में छाई हुई है. अगर अब भी आप इस बच्ची को नहीं पहचान पाए हैं तो आपको बता दें, ये कोई और नहीं बल्कि रवीना टंडन (Raveena Tandon Childhood Photo) हैं.
जी हां, ये दोनों ही फोटो रवीना टंडन के बचपन की फोटो हैं, जिनमें से एक में वह ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में पोज देती दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपने पिता डायरेक्टर रवि टंडन के साथ हैं. ये दोनों ही रवीना के बचपन की फोटोज हैं. करीब 2 दशक से बॉलीवुड में छाईं रवीना टंडन बॉलीवुड परिवार से नाता रखती हैं और इस बात की जानकारी कम ही लोगों को है. रवीना के पिता बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर रहे हैं. जिसके चलते फिल्मी परिवारों में उनका बचपन से ही आना-जाना रहा है.
90 के दशक में लाखों दिलों पर राज करने वाली रवीना टंडन आज भी बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिव हैं और ओटीटी में भी धमाल मचा रही हैं. यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी रवीना काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें-वीडियो शेयर करती रहती हैं. रवीना रील्स में भी खूब माहिर हैं. इसके अलावा वह अपने दोनों बच्चों राशा और रणबीर की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. इन दिनों राशा भी रवीना के फैंस के बीच खूब चर्चा में छाई हुई हैं. उनके बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा जोरों पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, Raveena Tandon
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 11:06 IST