नई दिल्ली. कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) उन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं, जिन्होंने अपनी लाइफ में प्यार, विवाह, तलाक, सिंगल पेरेंटिंग और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का दर्द और भी बहुत कुछ झेला है. लेकिन पर्दे पर हमेशा अपनी मुस्कान बिखेरती रहीं. भले ही कुनिका की निजी जीवन में कई सारे गम थे लेकिन उन्होंने इसका असर अपने काम पर नहीं पड़ने दिया. कुनिका आज भी एक्टिंग की दुनिया में काफी सक्रिय हैं. फिल्मों के साथ ही साथ टीवी की दुनिया में भी उनका जबरदस्त क्रेज है.
बता दें कि कुनिका सदानंद दूरदर्शन पर आने वाले सबसे हिट सीरियल ‘स्वाभिमान’ (Swabhimaan) में अठारह वर्षीय मां की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं. हालांकि इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में अलग-अलग शोज में कई पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के किरदार निभाए, लेकिन उन्हें राजश्री फिल्मों की ब्लॉकबस्टर, ‘हम साथ-साथ हैं’ (Hum Saath-Saath Hain) में रीमा लागू (Reema Lagoo) की दोस्त ‘शांति’ ( Shanti) की भूमिका निभाने के लिए याद किया जाता है. इस रोल में उन्होंने परिवार तोड़ने वाली महिला का रोल कर किया था.
हालांकि अब कुनिका सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक एंटरप्रेन्योर, सोशल एक्टिविस्ट, मोटिवेशनल स्पीकर और सिंगल मदर भी हैं.
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर संग हुई थी पहली शादी
27 फरवरी 1964 में जन्मीं कुनिका एक बहुत ही साधारण मध्यवर्गीय परिवार से आती हैं. उनके पिता इंडियन एयरफोर्स में थे. वह वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं. उसकी बहुत कम उम्र में शादी हो गई थी जो उनसे 13 साल बड़ा था. imdb.com की रिपोर्ट की मानें तो कुनिका की पहली शादी दिल्ली फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ललित कोठारी से हुई थी. यह शादी लवमैरिज थी. कहा जाता है कि मारवाड़ी फैमिली से संबंध रखने वाले ललित कोठारी की फैमिली काफी बड़ी थी.
हाथ से गई पहले बेटे की कस्टडी
यूं तो कुनिका ने हमेशा एक संयुक्त परिवार में शादी करने का सपना देखा था और जब उसका सपना सच हो गया, तो वह खुश नहीं थी. इंटरकास्ट मैरिज करने के बाद, कुनिका के लिए एक संयुक्त परिवार में एडजस्ट करना आसान नहीं था और जल्द ही अभिनेत्री के लिए चीजें बदलनी शुरू हो गईं. उनकी शादी के एक साल बाद, उनके बेटे का जन्म हुआ, लेकिन एक बच्चा भी उनकी शादी को नहीं बचा सका और ढाई साल के बाद, उनका उनके पति के साथ एक बड़ा झगड़ा हुआ और उन्होंने गुस्से में आकर घर छोड़ दिया. बाद में कुनिका ने अपने पति से तलाक लेने का फैसला किया. पहले उनका बेटा उसके साथ रह रहा था, लेकिन बाद में बेटे अरिहंत कोठारी की कस्टडी उसके पिता के पास चली गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actress, Entertainment, Entertainment news., Entertainment Special, Entertainment Throwback
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 17:44 IST