सलमान खान को जब जूही-आमिर की फैमिली के साथ शेयर करना पड़ा था कमरा, चटाई पर सोए-चने खाए, जानें क्या था माजरा-Newsaffair.in


मुंबई: बात करीब 31 साल पुरानी है. साल 1992 में वैंकूवर में एक कंसर्ट का आयोजन किया गया था. इस कंसर्ट में शामिल होने सलमान खान (Salman Khan) आमिर खान, रवीना टंडन, दिव्या भारती, जूही चावला गए हुए थे इन एक्टर्स के अलावा कई पॉपुलर सिंगर जैसे कुमार सानू, उदित नारायण भी गए थे. सलमान ने कंसर्ट में लाइव परफॉर्मेंस दिया था. इस टूर के दौरान सलमान को किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, उसके बारे में सुन कर आप हैरान रह जाएंगे. सलमान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सलमान खान ने बरसों पहले कंसर्ट टूर का खुलासा करते हुए एक इंटरव्यू में  बताया था कि आमिर खान की वाइफ रीना दत्ता, मेरे भाई सोहेल खान, अरबाज खान, मां सलमा खान और बहन अलवीरा खान वैंकूवर में एक होटल के एक कमरे में ठहरे हुए थे. हम करीब 15-20 लोग थे. हम चटाई पर सोए और ब्रेकफास्ट- डिनर में चने खाए.

सलमान को जब भूखे रहना पड़ा था
कनाडा की एक जर्नलिस्ट सुषमा दत्त ने एक इंटरव्यू में पूछा कि ‘टूर के दौरान खाना कैसा था, इस सवाल पर मुंह बनाते हुए सलमान खान ने कहा ‘कुछ नहीं है, भूखा मार दिया है. वे (प्रमोटर्स और स्पॉसर) हमे खाने के लिए चना दे रहे हैं. 15 चना सुबह को, 15 चना शाम को.. और सोने के लिए गीला तकिया, मतलब गीला टॉवेल वो जिससे हम नहाते हैं ना उसी टॉवेल को ले के सोते हैं. बस ऐसा ही है’.

एक कमरे में 15-20 लोग रहे
जब ठहरने और खाने के बारे में पूछा गया तो बोले ’15-20 लोग एक ही कमरे में है. मेरे साथ है मेरे कमरे में मेरा भाई, मेरी मां, मेरी बहन, आमिर खान, आमिर खान री बीवी, जूही चावला, जूही की मां, जूही के पापा, दिव्या भारती, दिव्या की मां. हम लोग एक कमरे में हैं. सब चटाई पे सो रहे हैं’.

सलमान के खुलासे पर हैरान हैं फैंस
 इस इंटरव्यू का क्लिप सलमान के फैन पेज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. आप भी सुनिए.

Tags: Aamir khan, Juhi Chawla, Raveena Tandon, Salman khan





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *