मुंबईः एक्टर-प्रोड्यूसर के बाद अब अरबाज खान (Arbaaz Khan) एक होस्ट भी बन गए हैं. उन्होंने हाल ही में अपना नया सेलिब्रिटी चैट शो लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘द इन्विंसिब्लेस’ है. शो का नया टीजर हाल ही में जारी किया गया है, जिसमें शो के अगली मेहमान की झलक दिखाई गई है. अरबाज के शो के पहले मेहमान उनके पिता और स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान (Salim Khan) थे, जिन्होंने शो में हर मुद्दे पर खुलकर बात की. उन्होने अपने परिवार के बारे में भी जरूरी सवालों के जवाब दिए और अब उनके शो में हेलने गेस्ट बनकर पहुंची हैं. जहां उन्होंने सलमा खान (Salma Khan) से अपने रिश्ते से लेकर पूरे परिवार के साथ अपनी बॉन्डिंग पर चर्चा करते देखा जा सकता है.
शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें हेलेन अपने सौतेले बेटे अरबाज खान के सवालों के जवाब दे रही हैं. इसी दौरान उन्होंने सलीम खान के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की, क्योंकि हेलेन से पहले सलीम खान सलमा से शादी कर चुके थे, जिनके साथ में चार बच्चे सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान के अलावा बेटी अलवीरा हैं.
अरबाज ने इस शो का प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसके साथ उन्होंने लिखा- ‘उनके ग्लैमर और शोहरत की कहानी आज के दौर की अभिनेत्रियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. अरबाज खान के साथ द इनविंसिबल्स शो पर हेलन जी के जीवन के सफर को देखें.’ शो के प्रोमो की शुरुआत हेलेन से होती है, जिसमें वह बताती हैं कि कैसे उनकी मां ने उन्हें उनकी मां ने एक एयरपोर्ट में बॉम्ब ब्लास्ट से बचाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Salim Khan, Salman khan
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 08:50 IST