सिनेमा जगत की कई अभिनेत्रियों ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस लिस्ट में सना खान, जायरा वसीम और भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा जैसी लोकप्रिय एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं. इसी कड़ी में अब एक और मुस्लिम एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि आखिर उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया क्यों है? कहीं उनका भी इरादा इस्लाम की राह पर चलने का तो नहीं है? इन सभी सवालों के जवाब का एक्ट्रेस ने खुद ही उत्तर दे दिया है. वो खुद लाइव आकर साथ ही अपने इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का ऐलान भी किया है. उनके इस ऐलान के बाद फैंस काफी शॉक्ड हो गए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
अब आप सोच रहे होंगे कि उनका नाम तो बताया नहीं. दरअसल, वो कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस जोया खान हैं. वो रील वीडियोज के लिए जानी जाती हैं. राहुल जगताप के साथ रील वीडियो बनाकर जोया को पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. इसके बाद उन्हें भोजपुरी में भी काम मिलने लगा था. मुख्यतः उन्होंने करियर की शुरुआत भोजपुरी म्यूजिक वीडियोज से की थी. जोया ने कल्लू, खेसारी लाल यादव, निरहुआ और यश कुमार मिश्रा जैसे सितारों के साथ काम किया है. वो हाल ही में सोशल मीडिया पर लाइव आई थीं और उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लेने ऐलान करने के साथ ही वजह भी बताई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Actress
FIRST PUBLISHED : March 02, 2023, 06:15 IST