‘साली’ के बॉयफ्रेंड से हुई कल्लू की नोकझोंक, होली में मच गया बवाल, आपने देखा ये VIDEO-Newsaffair.in


भोजपुरी सिनेमा के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) इन दिनों शादी और होली के गीतों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. एक के बाद एक उनके गोली सॉन्ग्स रिलीज हो रहे हैं, जिसे दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. वैसे भी अगर होली के मौके पर भोजपुरी गाने ना बजे तो मजा ही किरकिरा हो जाता है. इस खास मौके को भोजपुरी में पिछले एक महीने से सेलिब्रेट किया जा रहा है. इसी बीच अब होली गानों के रिलीज के बीच स्टार्स में काफी घमासान मचा हुआ है. उनके वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. उनकी साली के बॉयफ्रेंड से इस होली मुलाकात हो गई है और दोनों में जमकर नोकझोंक भी हुई है.

दरअसल, साली के बॉयफ्रेंड से नोकझोक वाला मामला कोई रियल नहीं बल्की रील का है. कल्लू का नया वीडियो सॉन्ग रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. उनके वीडियो को एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. गाने के बोल ‘होली में मजनुआ जीजाजी से लड़ल’ (Holi Me Majanuaa Jija Ji Se Ladal) हैं. इस गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर को-एक्ट्रेस नीतू यादव के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं. उन्होंने इसमें कल्लू की साली का रोल प्ले किया है. दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है.

” isDesktop=”true” id=”5467137″ >

गाने के वीडियो में कल्लू के साथ एक्ट्रेस नीतू यादव ने धमाल ही मचा दिया है. दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है. बता दें कि कल्लू के होली गीत का उनके फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस वीडियो को एक बार देखकर आपका मन नहीं भरने वाला है. इसमें कल्लू की परफॉर्म बेहद ही लाजवाब है इसके साथ ही नीतू ने भी गाने में अपना बेस्ट दिया है.

भोजपुरी होली गीत ‘होली मे मजनुआ जीजा जी से लड़ल’ को एक्टर-सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है. उनकी गायिकी में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसको छोटन छाया ने लिखा है, वहीं इनका संगीत विक्की वॉक्स ने दिया है. गाने के निर्देशक रवि पंडित हैं. इसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं.

Tags: Arvind Akela Kallu, Bhojpuri



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *