नई दिल्ली : परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. इसके साथ ही उनकी उम्दा एक्टिंग लोगों को काफी पसंद है. एक्ट्रेस की सबसे बड़ी खूबी ये है कि वह हमेशा अपना ध्यान अपने काम पर ज्यादा फोकस करती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि 34 साल की एक बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस अभी भी सिंगल हैं. इस बारे में खुद परीणीति ने अपने हालिया इंटरव्यू में दावा किया है.
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की बातचीत में परिणीति चोपड़ा ने दावा किया कि वर्तमान में उनके जीवन में कोई लड़का नहीं है, लेकिन शादी की बात चल रही है. उन्होंने कहा कि, ‘मैं शादी करना पसंद करूंगी और अपने जीवन में बच्चे पैदा करना भी पसंद करूंगी.’ परीणीति ने आगे कहा कि उनकी कजिन बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह, वो अपने करियर और जीवन में एक अच्छा बैलेंस चाहती हैं.
इसके साथ ही परी ने अपनी कजिन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनकी बेटी मालती (Malti Marie Chopra) को लेकर बातें की. और कहा प्रियंका की बेटी से मिलने के वह काफी एक्साइटेड रहती हैं. वह अक्सर मिलने के लिए भी समय निकालती हैं. उन्होंने बातचीत में मालती को मैजिकल गर्ल कहा है. रिपोर्ट के अनुसार परी ने कहा, ‘वो सबसे प्यारी छोटी सी चीज और आशीर्वाद है.’
अब काम की बात करें तो परिणीति के पास जल्द ही दो अपकमिंग फिल्मों में देखी जाएंगी. इन दिनों वह रियल स्टोरी बेस्ड फिल्म ‘चमकीला’ और ‘कैप्सूल गिल’ की शूटिंग कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Parineeti chopra
FIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 19:42 IST