सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में कियारा आडवाणी के ‘बॉयफ्रेंड’ ने की थी खूब मस्ती, शाहिद की वाइफ मीरा ने शेयर की कैंडिड तस्वीर-Newsaffair.in


नई दिल्ली. बॉलीवुड के लेटेस्ट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की. उनकी शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. जैसलमेर में सिड और कियारा की शादी में शामिल होने वालों में करण जौहर, ईशा अंबानी, कियारा के ऑन स्क्रीन बॉयफ्रेंड यानी कबीर सिंह उर्फ शाहिद कपूर भी अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ दिखे. बता दें कि साल 2019 में आई फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) कियारा संग शाहिद की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी. फिल्म में कियारा शाहिद की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया था.

हाल में ही सिद्धार्थ और कियारा ने अपने मेहंदी की रस्म की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं. इसमें कपल बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था. इसी फंक्शन से मीरा राजपूत और शाहिद की एक प्यारी तस्वीर वायरल हुई है.

शाहिद की वाइफ मीरा राजपूत ने शेयर की तस्वीर
मीरा राजपूत द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट तस्वीर में वह शाहिद कपूर का हाथ थामे नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर मेहंदी लगवा रही हैं. तस्वीर सूर्यगढ़ किले के लॉन की है और मीरा एक सोफे पर बैठी हुई दिखाई दे रही है, जबकि शाहिद उसके बगल में खड़े है. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की गुलाबी ऑर्गेंजा साड़ी में मीरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कुछ दिनों पहले, मीरा ने इसी साड़ी में खुद का सोलो पोट्रेट शेयर किया था. उन्होंने पेस्टल गुलाबी साड़ी को एक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना, जिसमें भारी कढ़ाई थी.

फोटो साभार इंस्टाग्राम @mira.kapoor

इस बीच, शाहिद एक ऑफ-व्हाइट कुर्ता में दिखाई दे रहे हैं, जिसके ऊपर भूरे और पीले रंग का प्रिंट है, जिसे उन्होंने सफेद पजामे के साथ पेयर किया गया है. तस्वीर को साझा करते हुए, मीरा ने दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, “हाय…”.

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत की तस्वीर पर फैंस की प्रतिक्रिया
कहने की जरूरत नहीं है कि इस तस्वीर पर उनके फैंस कमेंट करने से खुद को नहीं रोक सके. एक फैन ने कमेंट किया, “गॉर्जियस कपल.” एक दूसरे इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, “व्हाट ए परफेक्ट क्लिक.”

‘फर्जी’  से किया  डिजिटल डेब्यू
शाहिद कपूर ने हाल में ही वेब सीरीज ‘फर्जी’ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू कर किया है. इस सीरीज में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी है. यह एक डॉर्क कॉमेडी वेब सीरीज है. इससे पहले शाहिद को फिल्म जर्सी में देखा गया. अब उनकी अगली फिल्म ब्लडी डैडी बनकर तैयार है. हालांकि, इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है.

Tags: Entertainment, Entertainment news., Mira Rajput, Shahid kapoor



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *