‘सेल्फी’ का हुआ बंटाधार, रद्द हुआ अक्षय कुमार का कॉन्सर्ट, नोरा फतेही-दिशा पाटनी सहित मौनी रॉय को भी लगा झटका-Newsaffair.in


नई दिल्ली. बॉलीवुड अक्षय कुमार लगातार फ्लॉप फिल्मों देने की वजह से खबरों में छाए हैं. 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी ‘सेल्फी’ भी सिनेमाघरों में औंधे मुंह गिरी चुकी है. बीते दो सालों में अक्षय ने छठवीं फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इससे पहले ‘बच्चन पांडे’, ‘बेल बोटम’, ‘रक्षाबंधन’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रामसेतु’ जैसी फिल्मों ने दर्शकों को निराश किया था. इन्हीं सब के बीच खबर है कि ‘सेल्फी’ की रिलीज के बाद अक्षय कुमार ‘द एंटरटेनर्स’ कॉन्सर्ट के लिए अमेरिका के उड़ान भरने वाले थे. हालांकि अब उनका कॉन्सर्ट रद्द हो चुका है. बता दें कि ‘द एंटरटेनर्स’ टूर में अक्षय के साथ मौनी रॉय, नोरा फतेही, दिशा पाटनी और सोनम बाजवा भी शामिल होने वाले थे.

‘द एंटरटेनर्स’ शो के रद्द होने की जानकारी शो के प्रमोटर अमित जेटली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया था कि ‘टिकटों की बेहद धीमी बिक्री’ के कारण शो रद्द हो गया है.

फोटो साभार इंस्टाग्राम @saiusainc

टूर के प्रमोटर की तरफ जारी स्टेटमेंट के अनुसार, 4 मार्च को क्योर इंश्योरेंस एरिना में होने वाला शो अब नहीं होगा. स्टेटमेंट में बताया गया है कि टिकट की कम बिक्री के कारण शो को कैंसिल करने का फैसला किया गया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि प्रमोटर्स किसी भी तरह का नुकसान नहीं उठाना नहीं चाहते हैं. इसके साथ ही अमित ने कहा कि जिन लोगों ने टिकट बुक किया था, उन्हें पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा. हालांकि, बाकी कॉन्सर्ट अपने शेड्यूल के अनुसार ही होंगे.

 ‘सेल्फी’ की कमाई
अब अक्षय की रिलीज हुई फिल्म ‘सेल्फी’ की बात करें तो, राज मेहता (Raj Mehta) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी भी अक्षय के साथ दमदार रोल में देखे गए. हालांकि अफसोस करीब 150 करोड़ रुपये बजट में बनी फिल्म ने ओपनिंग डे पर बेहद खराब प्रदर्शन किया. दूसरे दिन भी फिल्म का लगभग वैसा ही हाल रहा.

Tags: Akshay kumar, Disha Patani, Entertainment, Entertainment news., Mouni Roy, Nora Fatehi



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *