बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट्स मूवीज दी हैं. 90 के दशक में उनकी फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया और यहीं वजह हैं कि उस दौर में वह निर्माताओं की पहली पसंद भी बने. फिल्म की शूटिंग के दौरान कई किस्से होते हैं और कुछ तो इतने खास हो जाते हैं कि सालों तक भी उन किस्सों को याद किया जाता है. एक ऐसे ही किस्से के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसके बारे वो एक्टर भी सालों तक अंजान था, जिसके साथ वो घटना हुई. किस्सा फिल्म ‘जो जीता वहीं सिंकदर’ (Jo Jeeta Wahi Sikander) से जुड़ा है.
आमिर खान (Aamir Khan) के किस्से तो आप अक्सर सुनते हैं, लेकिन आज हम आपको उनके भांजे इमरान खान से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाएंगे, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. ज्यादातर लोगों को पता है कि इमरान खान की पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ थी, लेकिन उनकी पहली फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ (Jo Jeeta Wahi Sikander) थी, जिसमें उन्होंने एक छोटा सा रोल किया था.
मम्मी को स्कूल में देख हो गया था हैरान
इमरान खान ने एक इंटरव्यू ने बताया इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं स्कूल में था और अचानक मेरे टीचर आए. उन्होंने कहा कि इमरान तुम्हें प्रिंसिपल ऑफिस में बुलाया गया है. मैं डर गया. मुझे लगा कि मुझसे कोई गलती हो गई. जब मैं प्रिंसिपल ऑफिस में पहुंचा तो अपनी मम्मी को देखा. वह काफी शांत बैठी थीं. मुझे और घबराहट हो गई, मुझे लगा कि घर में कोई इमरजेंसी हो गई है. टीचर्स ने कहा कि तुम्हें अपनी मम्मी के साथ जाना होगा. जब मैंने मां से पूछा कि क्या हुआ तो वह भी शांत बैठी रहीं. कुछ दूर आगे जाकर उन्होंने कहा हम मड आईलैंड जा रहे हैं. वहां पर आमिर मामू ने तुम्हें शूटिंग के लिए बुलाया है.’
स्कूल से बचने के लिए रोल के लिए हुए राजी
इमरान खान ने बताया कि जब उन्हें ‘जो जीता वही सिकंदर’ फिल्म की शूटिंग के लिए ले जाया जा रहा था तो उन्हें सीन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्हें यह भी नहीं पता था कि किस तरह से एक्टिंग करनी है. लेकिन शूटिंग पर जाने के कारण उन्हें स्कूल से छुट्टी मिल रही थी. इसलिए उन्होंने एक्टिंग करने के लिए हामी भर दी.
इमरान ने किया था ये सीन
फिल्म को अगर आपने देखा होगा, तो आपको याद होगा कि फिल्म के एक सीन में एक छोटा बच्चा साइकिल चला रहे हैं और साइकिल चलाते समय उसकी पेंट उतर गई. इस सीन को दर्शकों ने काफी सराहा और मजे ले कर देखा. इस सीन को करने वाले आमिर खान के भांजे साहब ही थे.
बहुत कॉन्फिडेंस से कहा था, ‘खड़े होकर साइकिल चला लूंगा’
इस सीन पर बात करते हुए एक्टर ने बताया था, ‘मुझे बताया गया था कि एक सीन में तुम्हें सिर्फ साइकिल चलानी है और उसकी सीट पर खड़ा होना है. डायरेक्टर ने पूछा कि क्या तुम खड़े होकर साइकिल चला सकते हो. मैंने बहुत कॉन्फिडेंस के साथ कहा कि ये तो मेरे बाएं हाथ का खेल है. मैं रोज ही खड़े होकर साइकिल चलाता हूं. इसके बाद सीन शूट होना शुरू हुआ. मैंने जैसे ही खड़े होकर साइकिल चलाना शुरू किया, एक बच्चे ने आकर मेरी पेंट उतार दी. मुझे उस बच्चे पर बड़ा गुस्सा आया और मैं उसे मारने के लिए उसके पीछे दौड़ा. मुझे नहीं पता था की पेंट उतारना सीन का हिस्सा है.’
मामू आमिर का था पेंट उतारने का आइडिया
इमरान ने हंसते हुए कहा, ‘अगर मुझे पता होता तो शायद मैं उस सीन को करने के बारे में सोचता जरूर. हालांकि अच्छी बात यह थी कि वह सीन सिंगल शॉट में ही पूरा हो गया और मुझे पेंट उतारने का रिटेक नहीं करना पड़ा’. इमरान को इसी इंटरव्यू में पता चला कि साइकिल पर खड़े होने और फिर पैंट खींचने का आइडिया मामू आमिर खान का ही है.
नहीं साहित हुए लंबी रेस को घोड़ा
इमरान खान, जिन्होंने पर्दे पर आते ही धमाल कर दिया था. पहली फिल्म की सफलता देख लगा था कि वो इंडस्ट्री में लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. धमाकेदार डेब्यू के बाद भी इमरान अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए. इमरान खान ने साल 2008 में फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से अपने करियर की शुरुआत की. 2013 में इमरान ‘गोरी तेरे प्यार में’ और ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए. लेकिन उनकी ये फिल्में भी टिकट खिड़की पर औंधे मुंह गिरी. इमरान खान ‘देली बेली’ और ‘कट्टी बट्टी’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए. लेकिन ये फिल्में भी उनके डूबते करियर को बचा नहीं पाई.
8 साल का प्यार लेकिन नहीं चली शादी
इमरान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहे. अवंतिका के साथ 8 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद साल 2011 दोनों ने शादी की. शादी के 3 साल बाद दोनों की एक बेटी भी हुई. लेकिन ये शादी भी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और दोनों ने अलग हो गए. लेकिन दोनों ने अब तक तलाक नहीं लिया है. इन दिनों आमिर खान के भांजे साउथ एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन संग प्यार को लेकर चर्चा में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aamir khan, Entertainment Special, Imran khan
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 14:08 IST