मुंबई. हंसिका मोटवानी ने बीते 4 दिसंबर को जयपुर में सोहेल कथूरिया से शादी रचा ली है. अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रहीं हंसिका अपने फैन्स के साथ भी झलकियां शेयर करती रहती हैं. हंसिका मोटवानी लगातार इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स के साथ अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं. कम उम्र से अभिनय की दुनिया में काम कर रहीं हंसिका मोटवानी का शो शका लका बूम बूम काफी पॉपुलर हो गया था. साल 2000 में प्रसारित इस सीरियल के समय हंसिका महज 9 साल की थीं. इस सीरियल के बाद हंसिका ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कोई मिल गया में भी खूब तारीफ बटोरी.
साल 2003 में आई इस फिल्म छोटी बच्ची हंसिका जल्द बड़े होते ही बहुत जल्दी खूबसूरत हीरोइन हो गईं. अचानक आए शरीर में बदलाव के बाद एक अफवाह फैल गई. जिसमें कहा गया कि हंसिका मोटवानी की मां ने उन्हें जल्दी बड़ा करने के लिए इंजेक्शन दिए हैं. इसको लेकर अब हंसिका मोटवानी ने भी खुलकर बात की है. हंसिका ने हाल ही में अपने रियालिटी शो लव, शादी ड्रामा में इन अफवाहों को लेकर कहा कि ये सब बकवास है.
हंसिका ने कहा ‘एक स्टार होने के नाते आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ती है. लोग आपके बारे में अनाप शनाप लिखना शुरू कर देते हैं. जब मैं 21 साल की थी तो लोगों ने इस तरह की गलत बाते छापना शुरू कर दीं. जब मैं 8 साल की थी तभी से एक्टिंग कर रही हूं.’ हंसिका की मां ने भी इन अफवाहों को लेकर कहा कि ‘अगर ये बातें सच होतीं तो हमें ऐसे इंजेक्शन अफॉर्ड करने के लिए टाटा या फिर बिरला फैमिली से होना चाहिए था. हम पंजाबी हैं. पंजाबी परिवारों में बेटियां 12 से 16 साल की उम्र में तेजी से बड़ी होती हैं.’
बचपन से एक्टिंग कर रहीं हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी महज 8 साल से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी सीरियल के बाद बॉलीवुड फिल्मों काम किया. इसके बाद हंसिका मोटवानी साउथ चलीं गईं. यहां कई शानदार फिल्मों में काम किया है. हंसिका मोटवानी को साउथ इंडस्ट्री में बड़ी हीरोइन्स में गिना जाता है. हंसिका ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. हाल ही में हंसिका ने अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया से शादी की है. शादी के बाद से हंसिका काफी चर्चा में बनी हुई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 08:10 IST