सारा की तस्वीरों में उज्जैन महाकाल, केदारनाथ की झलक भी मिल रही है. एक्ट्रेस को भक्ति में डूबा देखकर जहां कई लोगों ने तारीफ की, तो कुछ उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूजर तारीफ में लिखता है, ‘मैं अपने देश को इसकी एकता की वजह से प्यार करता हूं. सभी हिंदू-भाई बहनों को हर हर महादेव.’ दूसरा यूजर कहता है, ‘मैं भी मुस्लिम हूं, पर मैं भी अपने दोस्तों के साथ मंदिर, चर्च जाता हूं. सभी एक हैं.’ (फोटो साभार: [email protected])