हिंदू राष्ट्र पर जावेद अख्तर की बेबाक राय, ’70 साल में पाकिस्तान धर्म के आधार पर नहीं बना, आप कैसे बना लेंगे’-Newsaffair.in


मशहूर गीतकार और अपने बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले जावेद अख्तर (Javed Akhtar), पाकिस्तान को उसी की जमी पर आईना दिखाकर वापस लौट आए हैं. भारत वापस आने के बाद जहां उन्होंने पाकिस्तान में अपने उस इवेंट का बात की. वहीं, जब उनसे हिंदू राष्ट्र बारे में राय ली गई, तो उन्होंने बेबाकी से अपनी बात को रखा और दो टूक कह दिया, ‘कोई हिंदू राष्ट्र नहीं बना सकता’. इसके लिए उन्होंने पाकिस्तान का उदाहरण भी पेश किया.

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने एक इवेंट के दौरान अपनी राय को रखा. उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर कभी कोई देश नहीं बन सका, तो भारत हिंदू राष्ट्र कैसे होगा.

‘धर्म के आधार पर जो देश बने उनकी हालत देखिए’
दरअसल, एक इवेंट के दौरान गीतकार जावेद अख्तर से हिंदू राष्ट्र के बारे में राय ली गई. इस पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग पर अड़े हुए हैं. लेकिन जहां-जहां धर्म के आधार पर देश बने हैं, उनकी हालत देख लीजिए.

‘दिया पाकिस्तान का उदाहरण
उन्होंने पाकिस्तान का उदाहरण दिया और कहा, ‘पाकिस्तान में पहले मुसलमान थे. अब वहां अहमदिया और शिया को मुसलमान नहीं मानते. जब वो ही बीते 70 साल में धर्म आधारित देश नहीं बना सके, तो आप हिंदू राष्ट्र कैसे बना लेंगे?’

ये भी पढ़ें: जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में दिया बयान, फिर क्यों हुए शर्मिंदा? बोले- ऐसे लगा जैसे मैंने वर्ल्ड वार 3…

पाकिस्तान को बनाना बड़ी गलतियों में से एक
जावेद ने अपनी राय रखते हुए आगे कहा, पाकिस्तान बनाना मानव की 10 बड़ी गलतियों में से एक है. क्योंकि इसके पीछे कोई तर्क नहीं था. कभी भी कोई किसी धर्म से नहीं बनता है. ऐसा होता तो मिडिल ईस्ट और यूरोप एक होता.

राष्ट्रवाद पर रखी ये राय
जावेद अख्तर ने राष्ट्रवाद पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, ये नेचुरल है कि जिस शहर में मैं पैदा हुआ उस शहर से हमें प्यार होगा, जिस स्कूल में मैं पढ़ा उस स्कूल से मुझे प्यार होगा, जिस यूनिवर्सिटी में गया उस यूनिवर्सिटी से हमें प्यार है. ये कैसे संभव है कि लोग को अपने देश से प्यार नहीं होगा, जिसे अपने मुल्क से मोहब्बत नहीं वो असमान्य व्यक्ति ही होगा और उनके दिमाग का विश्लेषण होना चाहिए कि उन्हें मुल्क से मोहब्बत क्यों नहीं है.

Tags: Javed akhtar



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *