मुंबई. बॉलीवुड में मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) का एक अलग मुकाम है. एक्टर ने अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्मी दुनिया में खास पहचान बनाई है. यूं तो एक्टर ने कई किरदारों में जान डाली है लेकिन उनकी फिल्म ‘सत्या’ (Satya) आज भी लोगों के जेहन में है. राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) की फिल्म में मनोज ने गैंग्स्टर भीखू म्हात्रे (Bhiku Mahtre) का किरदार निभाया था और इसने उनके कॅरियर को अलग मुकाम पर पहुंचा दिया था. लेकिन इस किरदार को निभाना मनोज के लिए आफत बन गया था, जानिए क्यों…
रामगोपाल वर्मा साल 1998 में क्राइम ड्रामा ‘सत्या’ लेकर आए थे. अनुराग कश्यप और सौरभ शुक्ला लिखित इस फिल्म में जेडी चक्रवर्ती, उर्मिला मातोंडकर, मनोज वाजपेयी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में मनोज ने गैंग्स्टर भीकू म्हात्रे का किरदार निभाया था. यह फिल्म हिट रही थी और यह मनोज के कॅरियर के लिए बेहद खास बन गई थी क्योंकि उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था.
फिल्म की सफलता बन गई आफत
मनोज वाजपेयी इन दिनों सीरीज ‘गुलमोहर’ का प्रमोशन कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ शर्मिला टैगोर भी हैं. ‘फैमिली मैन’ एक्टर ने हाल ही हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘सत्या’ के बाद उनकी आर्थिक हालत बिगड़ गई थी. मनोज कहना था, ‘फिल्म ‘सत्या’ के हिट होने के बाद लोगों के जेहन में भीकू म्हात्रे का किरदार फिट हो गया था. फिल्म सफल तो हुई लेकिन मुझे सभी सिर्फ विलेन के किरदार ही देने लगे. लेकिन मैं अलग किरदार करना चाहता था और एक इमेज में बंधकर नहीं रहना चाहता था. मैंने प्रस्ताव ठुकरा दिए और इस कारण मैं करीब 8 महीने तक बेरोजगार रहा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Manoj Bajpayee, Sharmila Tagore
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 10:43 IST