हाइलाइट्स
होली के मौके पर आप घर के लिए स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं.
बाजार में इस समय कई शानदार डिजाइन वाले टीवी मौजूद हैं.
दमदार फीचर्स वाले इन टीवी की कीमत भी काफी कम है.
नई दिल्ली. अगर आप अपने घर के लिए एक स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं और सही ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आप को बाजार में मौजूद कुछ तगड़े स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं. इन्हे आप होली के मौके पर खरीद सकते हैं. ये टीवी न सिर्फ ट्रेंडिंग फीचर्स से लैस हैं, बल्कि इनका डिजाइन और लुक भी बेहद शानदार है. इन सभी डिवाइसों को हाल ही में लॉन्च किया गया है.
इतना ही नहीं ये टीवी काफी किफायती हैं और आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ते हैं. ऐसे में ये स्मार्ट टीवी होली के मौके पर खरीदने के लिए ये जबरदस्त ऑप्शंस साबित हो सकते हैं, तो चलिए अब आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.
‘TCL 32’ बेजल-लेस गूगल टीवी
बता दें कि हाल ही TCL ने एस सीरीज टीवी मार्केट में उतारे हैं. ये टीवी काफी स्टाइलिश हैं और बेहद हल्के और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आते हैं. सीरीज का ‘S5400 32’ फुल एचडी टीवी, गूगल टीवी ऑडियंस को मेंबर्शिप और कंटेंट से नई फिल्में और शो सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा यह यूजर्स गूगल वॉचलिस्ट का उपयोग करके अपनी लाइब्रेरी में कंटेंट को जोड़ने की सहूलियत देता है. इसके अलावा टीवी में गूगल किड्स मोड भी मिलता है. किड्स मोड फीचर कंटेंट को फिल्टर करता है.
टीवी में एक इन-बिल्ट क्रोमकास्ट मिल जाता है. इसकी मदद से यूजर्स किसी भी डिवाइस से टीवी पर वीडियो, म्यूजिक और ऐप्स को कास्ट कर सकते हैं. इस सीरीज में यूजर्स को डॉल्बी ऑडियो दिया गया है. यह यूजर्स को शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस देता है. इसकी कीमत 15,990 रूपये है.
यह गूगल टीवी में माइक्रो-डिमिंग फीचर से भी लैस है. टीवी स्मार्ट तरीके से अंधेरे में ब्राइटनेस को एडजस्ट करता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5.0 ब्लूटूथ, वाई-फाई, HDMI एक्स 2 और यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स मिलते हैं. टीवी 16 जीबी स्टोरेज और 1.5 जीबी रैम और 64-बिट क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है.
ब्लॉपंक्ट 24-इंच स्मार्ट टीवी
ब्लॉपंक्ट ने हाल ही में 24 इंच का स्मार्ट प्रीमियम टीवी पेश किया है. यह टीवी 3-इन-1 मॉडल में आता है. इस स्मार्ट टीवी की कीमत 7,499 रुपये है. स्मार्ट प्रीमियम टीवी में एचडी रेडी डिस्प्ले मिलती है. इसे यूजर्स मॉनिटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. टीवी में दो बॉटम फायरिंग इंस्टाल्ड स्पीकर्स दिए गए हैं. टीवी A35*4 प्रोसेसर से लैस है.
इसमें 2.4 GHz की वाई-फाई स्पीड मिलती है. टीवी में 300 निट्स की ब्राइटनेस है. टीवी में 4 जीबी रोम के साथ 512 एमबी रैम मिलता है. इतना ही नहीं टीवी में डिजिटल नॉइज फिल्टर, ए+ पैनल भी दिया गया हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 12:18 IST