होली रे रसिया… पर मैथिली ठाकुर संग नाचे-गाए रैपर सीधे मौत-महान, रवि किशन ने लगाए ठुमके, दिखी खास जुगलबंदी-Newsaffair.in


मुंबई. कोक स्टूडियो भारत का होली स्पेशल सॉन्ग ‘होली रे रसिया’ (Holi Re Rasiya Song)  रिलीज हो चुका है. ये गाना आते ही छा गया है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने ने अभी से ही होली का फील दिला दिया है. कोक स्टूडियो का यह गाना कई मायनों में में बेहद खास है. इस फेस्टिव सॉन्ग को कई दिग्गज सिंगर्स ने गाया है. ये गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में भी शामिल है. यह कोक स्टूडियो का इस साल का पहला गाना है. इस गाने ने आते ही लोगों का मूड बना दिया है. यकीनन ‘होली रे रसिया’ होली के त्योहार के जश्न को दोगुना करने वाला है.

‘होली रे रसिया’ सॉन्ग सुनने में जितना दमदार है, उतना ही इसके विजुअल आप को अट्रैक्ट करेंगे. गाने को मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur Song) ने गाया है. इस गाने में ब्रज भाषा और भोजपुरी बोली को भी शामिल किया गया है. इतना ही नहीं, इस ट्रेडिशनल सॉन्ग में रैप कल्चर को मिक्स किया गया है. कुल मिलाकर ये गाना हर तरह के म्यूजिक सुनने वाले को अट्रैक्ट करता है.

Mahashivratri 2023: रवि किशन से अंजना सिंह के एक्स हसबैंड तक, भोलेनाथ के बड़े भक्त हैं भोजपुरी स्टार्स

‘होली रे रसिया’ घरों से लेकर डीजे पर बजाया जा सकता है. और हर कोई इस पर झूम-झूम कर नाच सकता है. मैथिली ठाकुर की सुरीली आवाज के साथ रैपर सीधे मौत (Rapper Seedhe Maut) और महान ने भी अपने सुरों को मिलाया है. इतना ही नहीं, दोनों हिपहॉप स्टाइल में डांस करते भी दिखे. वहीं, मैथिली ठाकुर भी गाते-गाते झूमती नजर आईं. तीनों की जुगलबंदी काफी बेहतरीन लगी.

” isDesktop=”true” id=”5432495″ >

रवि किशन, मैथिली ठाकुर, सीधे मौत और महान की जुगलबंदी

सिर्फ इतना ही नहीं, ‘होली रे रसिया’ के आखिरी में भोजपुरी, हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुके रवि किशन (Ravi Kishan) ने एंट्री मारी. उन्होंने भोजपुरिया स्टाइल में एंट्री की और गाते हुए ठुमके लगाए. रवि किशन, मैथिली ठाकुर, सीधे मौत और महान (Rapper Mahaan) की जुगलबंदी ने ‘होली रे रसिया’ गाने को बेहद खास बना दिया है. ये कंप्लीट पैकेज सॉन्ग पूरे देश के लिए बुना गया है और लोग इसे पसंद भी कर रहे है.

‘होली रे रसिया’ 6 लाख से ज्यादा मिले व्यूज

कोक स्टूडियो भारत के ‘होली रे रसिया’ गाने को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह यूट्यूब की ट्रेंड लिस्ट में 21वे नंबर पर है. इस गाने के बोल दिग्गज गीतकार कौसर मुनीर ने लिखे हैं. इस गाने में मैथिली ठाकुर के साथ अयाची ठाकुर, ऋषभ ठाकुर, अभिजय नेगी, सिद्धांत शर्मा ने कोरस दिया है. अंकुर तिवारी ने इस सॉन्ग को कंपोज किया है.

Tags: Ravi Kishan, Singer



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *