हाइलाइट्स
गर्मी से बचाने के लिए एसी बेस्ट डिवाइस होता है.
बाजार में सैमसंग से लेकर गोदरेज तक कई ब्रांड के एसी हैं.
इस समय एलजी और वोल्टास के एसी ट्रेंड में बने हुए हैं.
नई दिल्ली. गर्मी का मौसम आने वाला है. ऐसे में गर्मी के साथ आपको चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा. इससे बचने के लिए एसी से बेहतर कोई और डिवाइस नहीं हो सकता है. वैसे, तो बाजार में सैमसंग, ब्लू स्टार, गोदरेज और व्हर्लपूल जैसे कई ब्रांड मौजूद हैं, जो एक से बढ़कर एक AC ऑफर करते हैं. वहीं, Voltas और LG जैसे कंपनियां भी पीछे नहीं हैं. इस समय एलजी और वोल्टास के एसी ट्रेंड कर रहे हैं.
दरअसल, LG और Voltas के एसी शानदार परफोर्मेंस के साथ और एडवांस फीचर्स से लैस हैं. दोनों ही कंपनिया अपने-अपने 1.5 Ton Split AC में एक से बढ़कर एक फीचर दे रही हैं. यह ही वजह के लोग अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि वह वोल्टास का एसी खरीदें या फिर एलजी का. अगर आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको दोनों में से किस कंपनी का एसी खरीदना चाहिए.
कितनी ही कीमत?
जब आप एसी खरीदने के लिए बाजार में जाते हैं, तो सबसे पहले मन में यह सवाल आता है कि इसकी कीमत किया है? इसलिए सबसे पहले आपको दोनों ब्रांड के एसी की कीमत बताते हैं. बाजार में Voltas AC (स्प्लिट ) के प्राइस रेंज 30,000 से शुरू होती है, जो फीचर्स के हिसाब से बढ़ती जाती है. वहीं अगर बात करें LG की तो कंपनी के AC ( स्प्लिट ) की शुरूआती कीमत 35,000 है, जो हाई प्राइस रेंज तक जाती है.
यह भी पढ़ें- आ गया है AC खरीदने का वक्त, 5 बातों का रखें ध्यान, वरना होगा नुकसान!
कौन कितनी खर्च करता है बिजली?
बता दें बिजली की खपत का संबंध एसी की पावर स्टार रेटिंग से होता है. जैसे कि 5-स्टार वाले AC में 4-स्टार वाले एसी की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत बिजली की खपत कम होती है. ऐसे में आप चाहे किसी भी कंपनी का एसी खरीदें, वे लगभग समान बिजली की खपत करते हैं.
किसके फीचर्स बेस्ट?
वोल्टास देश की सबसे बड़ी एयर कंडीशनिंग निर्माता कंपनी है. कंपनी के एसी की परफोर्मेंस काफी बेहतर होती है. इस वजह से Split AC खरीदने वालों का झुकाव वोल्टास की तरफ ज्यादा होता है. कंपनी के 1.5 Ton AC में एडवांस फीचर्स मिलते हैं. इसलिए, चाहे जितनी भी गर्मी हो, वोल्टास के आपको गर्मी का एहसास नहीं होने देते हैं.
वहीं, दूसरी ओर एलजी के AC भी हाई टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं. ये एयर कंडीशनर फास्ट कूलिंग देने के लिए जाने जाते हैं. एलजी के 1.5 Ton Split AC में कई कूलिंग फंक्शन मिलते हैं. एलजी के एसी को एडवांस टेक्नोलॉजी से बनाया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Air Conditioner, Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 15:30 IST