10 हज़ार वाला Samsung F04 क्यों खरीदना, जब इससे कम दाम में मिल रहा है हूबहू कैमरे वाला फोन- Newsaffairs.in


हाइलाइट्स

10,000 रुपये से कम के फोन की लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी F04 भी मौजूद है.
इससे कम दाम में लोगों को Poco C3 मिल सकता है.
दोनों के कैमरे और बैटरी बिलकुल एक जैसी है.

बाज़ार में कई रेंज के फोन मौजूद हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सबसे पहले अपना बजट देखते हैं, और फिर उसी के हिसाब से फोन खरीदते हैं. जिन्हें फोन का इस्तेमाल सिर्फ बेसिक चीज़ों के लिए करना होता है, वह 8-10 हज़ार की रेंज वाला फोन खरीदते हैं. लेकिन फोन खरीदते समये तो हमेशा कंफ्यूजन रहती है कि कौन सा लिया जाए. आजकल फोटोग्राफी का ट्रेंड इतना बढ़ गया है कि लोग ठीक-ठाक कैमरा भी चाहते हैं.

सस्ते फोन की लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी F04 भी मौजूद है, जो कि 9,999 रुपये की कीमत में आता है. हालांकि इसके कैमरे को कड़ी टक्कर देता है पोको C3 जो कि इससे कम दाम में भी हूबहू कैमरा प्रदान करता है. आइए जानते हैं दोनों फोन के बारे में…

ये भी पढ़ें- क्या 4 नंबर पर पंखा चलाने पर कम खर्च होती है बिजली, और 5 पर चलाने से ज़्यादा? कितना सच, कितना भ्रम

सैमसंग गैलेक्सी F04 के 8GB रैम वेरिएंट की कीमत Flipkart पर 9,499 रुपये है. यह MediaTek P35 चिपसेट द्वारा संचालित है और RAM प्लस फीचर, Android 12 के साथ आता है. कैमरे के तौर पर फोन में 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 8GB तक रैम के साथ आता है.

वहीं दूसरी तरफ Poco C3 की बात करें तो इसकी कीमत 8,990 रुपये है. कैमरे के तौर पर 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट रियर लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है, जबकि फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा है.

ये भी पढ़ें- कब लगाएं फोन को चार्ज, 10%, 20% या 45% पर? यकीन कीजिए, इस बारे में बिलकुल नहीं जानते लोग

बाकी फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy F04 में 6.5-इंच की LCD स्क्रीन दी है. यह HD+ रेजोलूशन के साथ आती है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. फोन में एक वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन मीडियाटेक हेलियो P35 चिपसेटसे लैस है. फोन Android 12 बेस्ड OneUI 4.1 ओएस पर बूट करता है.

कैमरे के अलावा दोनों फोन में बैटरी भी एक जैसी
दूसरी तरफ पोको C3 में 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. फोन में 4 जीबी तक के रैम के साथ 64 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. पावर के लिए सैमसंग गैलेक्सी F04 और Poco C3 दोनों ही फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Tags: Mobile Phone, Poco, Samsung, Smartphone review, Tech news



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *