हाइलाइट्स
MTNL के इस प्लान में यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है.
यूजर को शुरुआती 3 महीनों के लिए हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा.
एमटीएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा होगी.
नई दिल्ली. प्री-पेड मोबाइल में हर महीने या 3 माह में रिचार्ज कराना होता है और प्लान का प्राइस भी डेटा व कॉलिंग की सुविधा के अनुसार अलग-अलग होता है. अगर आपको 141 रुपये के रिचार्ज में सालभर की वैलिडिटी के साथ कॉलिंग और डेटा की सुविधा मिले तो क्या आप इस पर यकीन करेंगे? थोड़ा मुश्किल जरूर होगा लेकिन ये सच है. एक टेलिकॉम कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए ऐसा आकर्षक प्लान लेकर आई है.
सालभर की वैलिडिटी के सथ 141 रुपये का रिचार्ज ऑफर देने वाली कंपनी MTNL यानी महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड है. यह दिल्ली-मुंबई जैसी मेट्रो सिटी में टेलिकॉम सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी है. आइये जानते हैं कंपनी के इस लेटेस्ट ऑफर में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में…
सिम एक्टिव रखने के लिए जबरदस्त ऑप्शन
MTNL का यह प्लान सिम को एक्टिव रखने के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. इस प्लान में यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. इसके तहत रिचार्ज कराने पर यूजर को शुरुआती 3 महीनों के लिए हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा और एमटीएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा होगी. वहीं, दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 200 मिनट्स फ्री दिए जाएंगे.
अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 200 मिनट खत्म होने के बाद यूजर्स को 25 पैसे प्रति मिनट के रेट से चार्ज देना होगा. बता दें कि हर टेलिकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अक्सर ऐसे ऑफर लेकर आती है.
इससे पहले जनवरी में Reliance Jio ने 2.5GB डेली डेटा बेनिफिट्स के साथ दो नए प्रीपेड प्लान्स पेश किए. इनकी कीमत 349 रुपये और 899 रुपये है. दोनों प्रीपेड प्लान्स में ग्राहकों को डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS बेनिफिट्स और जियो ऐप्स का एक्सेस मिल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Airtel, Idea, JIO Service, Recharge
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 14:25 IST