15 लोगों के सामने बिंदास सीन देकर मचाई तहलका, निर्देशक को दिया तलाक, अब ‘भोला’ में अजय देवगन संग कर रही रोमांस-Newsaffair.in


नई दिल्ली. अजय देवगन (Ajay Devgan) और तब्बू (Tabu) की अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) इन दिनों खूब चर्चा में हैं. 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म का पहला गाना ‘नजर लग जाएगी’ (Nazar Lag Jayegi) रिलीज होते ही छा गया है. इस मनमोहक गाने में अजय साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अमाला पॉल (Amala Paul) संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे है. गाने में दोनों की केमेस्ट्री काफी लाजवाब लग रही हैं. गाने में अजय के साथ रोमांस कर रही हैं अमाला के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं कि उनकी लाइफ काफी विवादों से भरी हुई है. वह अपने प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल बातों को लेकर खबरों में बनी रहती हैं.

बता दें कि 30 साल की अमाला पॉल (Amala Paul) का जन्म 26 अक्टूबर, 1991 को हुआ था. वह साउथ की फिल्मों में अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती हैं. अमाला वहीं हैं जिन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान एक खुलासा कर चारों तरफ हड़कप मचा दिया था.

हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था, जिससे लोगों का कंफ्यूजन इस मामले पर बरकरार रहा था.

उन्होंने खुलासा किया था उन्होंने 15 लोगों के सामने न्यूड सीन दिया था. यहां तक स्किन कॉस्ट्यूम तक को पहनने से इनकार कर दिया था. ये सब उन्होंने साल 2019 में फिल्म ‘अदाई’ (Aadai) के लिए किया था. फिल्म में न्यूड सीन देकर सभी को शॉक्ड कर दिया था. उनके इस सीन को लेकर भले ही अमाला को नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया लेकिन कुछ लोगों ने उनकी इस हिम्मत की जमकर तारीफ भी की थी. अपने इस सीन के कारण वो लाइमलाइट में आ गई थीं.

अमाला पॉल ने मलयाली फिल्म ‘Neelathamara’ के जरिए अभिनय में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने तमिल सिनेमा की ओर रुख किया. अब फिल्म ‘भोला’ के जरिए वह अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. आपको बता दें कि अमाला ने अब तक के फिल्मी करियर में टॉलीवुड के विजय, सूर्या, विक्रम, धनुष, आर्या जयराम रवि और विष्णु विशाल जैसे कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है.

” isDesktop=”true” id=”5424671″ >

साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल ने फिल्ममेकर एएल विजय से 2014 में शादी की थी और 2016 में दोनों का तलाक हो गया था. एक बार एक इंटरव्यू में अमाला ने फिल्ममेकर से तलाक लेने की वजहों के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि ”निर्देशक एएल विजय से अलग होने के वक्त मेरा किसी ने सपोर्ट नहीं किया. उस दौरान मुझे डराया-धमकाया जाता था. किसी ने भी मेरी खुशी और मेंटल हेल्थ की परवाह नहीं की थी. ये वक्त मेरे लिए बेहद कठिन था.”

Tags: Ajay Devgn, Amala paul, Entertainment news., Entertainment Special



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *