16 पहले Steve Jobs ने लॉन्च किया था iPhone, 50 लाख से ज्यादा कीमत पर बिका, जानिए क्या है खासियत?- Newsaffairs.in


हाइलाइट्स

LCG Auctions ने फर्स्ट जनरेशन आईफोन को निलामी के लिए रखा.
इस आईफोन को निलामी में लगभग 52 लाख रुपये में बेचा गया है.
इससे पहले अक्टूबर में फर्स्ट जेन आईफोन 32 लाख रुपये में बिका था.

नई दिल्ली. आईफोन रखना अब एक स्टेटस सिंबल बन चुका है. जैसे-जैसे नए आईफोन लॉन्च होते गए तो इसकी कीमत भी बढ़ती गई. 2023 में अब आईफोन 15 को लॉन्च किया जाएगा. हर बार नया फोन लॉन्च होते ही पुराने मॉडल की कीमत घट जाती है. नया आईफोन नए फीचर्स और सॉफ्टवेयर मिलते हैं, इसी वजह है पुराने आईफोन की कीमत घट जाती है. हालांकि, लोग उस समय चौंक गए जब 2007 में लॉन्च हुआ आईफोन लगभग 52 लाख रुपये की कीमत में बिका.

बता दें कि ऐपल ने अपना पहला आईफोन साल 2007 में लॉन्च किया गया था. यह फोन गेम चेंजर साबित हुआ था. फोन को स्टीव जॉब्स द्वारा पेश किया गया था. लेकिन यह किसी ने नहीं सोचा था कि 2007 में लॉन्च हुआ पहला आईफोन 52 लाख रुपये में बिक सकता है. पहले भी फोन को भारी कीमत में खरीदा गया था है. लेकिन अब फोन की सबसे ज्यादा बोली लगाई गई है. इससे पहले अक्टूबर 2022 में इस फर्स्ट-जेनरेशन आईफोन को 32 लाख रुपये में बेचा गया था.

सीलपैक फर्स्ट जनरेशन आईफोन को LCG Auctions वेबसाइट ने एक इवेंट में निलामी के लिए रखा था, जहां इसे 63,356.40 अमरीकी डालर ( 52 लाख रुपये) की कीमत पर बेचा गया. LCG Auctions ने बताया कि इसे 4GB और 8GB स्टोरेज, 2 मेगापिक्सल कैमरा और 3.5 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया था.

 टैटू आर्टिस्ट का है आईफोन
यह फोन अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले कॉस्मेटिक टैटू आर्टिस्ट करेन ग्रीन का है. उनको यह फोन गिफ्ट में मिला था, लेकिन उन्होंने इसे कभी नहीं खोला. इस बीच ग्रीन को पता था कि 2007 में लॉन्च हुए फर्स्ट जनरेशन के एक अन्य आईफोन को करीब 40,000 डॉलर (लगभग33 लाख रुपये) में बेचा गया था. तब उन्होंने LCG Auctions से संपर्क किया.

यह भी पढ़ें- क्या इस बार अपना मैजिक दिखा पाएंगे नए iPhone मॉडल्स? इन खास फीचर्स पर रहेगी नजर, बदल सकता है डिजाइन!

उम्मीद से ज्यादा मिली कीमत
इनसाइडर से बात करते हुए ग्रीन ने कहा है कि वह निलामी से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल अपने टैटू स्टूडियो के लिए करेंगी. उन्हें अपने कॉस्मेटिक टैटू स्टूडियो के लिए पैसों की जरूरत है. बता दें कि इस फोन की नीलामी 2 फरवरी को शुरू हुई और 19 फरवरी को क्लोज हो गई आईफोन के लिए बोली 2,500 डॉलर से शुरू हुई थी और कम से कम 50,000 डॉलर में इसके बिकने की उम्मीद की गई थी, लेकि न यह 13,000 डॉलर और बढ़ गई.

2007 में लॉन्च हुआ था फोन
ऐपल ने पहला आईफोन 16 साल पहले जनवरी 2007 में लॉन्च किया था, तब स्टीव जॉब्स इसके प्रमुख थे. स्टीव जॉब्स ने इस फोन की लॉन्च करते हुए इसे क्रांतिकारी बताया था. बता दें फोन में 3.5 इंच के डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल कैमरा और बहुचर्चित होम बटन है.

Tags: Apple, Iphone, Tech news, Tech News in hindi, Technology



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *