हाइलाइट्स
जियो ने अपने ऑफिशियल साइट पर JioTunes सेट करने के दो तरीके बताए हैं.
JioSaavn का इस्तेमाल करके JioTunes सेट किया जा सकता है.
रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक सर्विसेज़ प्रदान करता है. कंपनी फ्री कॉलिंग, ढेरों डेटा के अलावा अपने ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी देती है. जैसे ही आपने जियो का सिम खरीदा, कंपनी की कई फ्री सेवाओं का फायदा पा सकते हैं. इसी तरह जियोट्यून भी है. कॉलरट्यून के लिए जहां ज़्यादातर कंपनियां पैसे चार्ज करती हैं, वहीं जियो अपने ग्राहकों को ये सेवा मुफ्त देती है.
खास बात ये है कि इसे एक्टिवेट करना भी काफी आसान है. आइए जानते हैं कि आप अपने पसंदीदा गानों की कॉलरट्यून कैसे लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 279 रुपये में घर को रोशन कर देंगे ये बल्ब! नहीं चाहिए बिजली, धूप से हो जाएंगे चार्ज
जियो ने अपने ऑफिशियल साइट पर इसके दो तरीके बताए हैं. पहला JioSaavn ऐप के ज़रिए, दूसरा MyJio के ज़रिए किया जा सकता है.
JioSaavn का इस्तेमाल करके कैसे सेट करें JioTunes
स्टेप 1: प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से ‘JioSaavn’ ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप 2: ऐप खोलें और ‘JioTune’ टैब पर टैप करें.
स्टेप 3: एक गानें पर लंबे समय तक दबाएं और ‘जियोट्यून और रिंगटोन’ सेलेक्ट करें. या गानों की लिस्ट से ‘JioTune’ आइकन चुनें.
स्टेप 4: रिव्यू करने के लिए प्ले बटन को सेलक्ट करें और ‘सेट JioTune’ पर टैप करें.
स्टेप 5: एक बार JioTune सेट हो जाने के बाद, आपको स्क्रीन के साथ-साथ SMS के ज़रिए से एक कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा.
My Jio का इस्तेमाल करके कैसे सेट की जा सकती है JioTunes
स्टेप 1: प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से MyJio ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप 2: MyJio ऐप खोलें और उपयोगी लिंक्स में से ‘JioTunes’ चुनें.
स्टेप 3: प्रीव्यू सुनें और ‘Set as JioTunes’ सेलेक्ट करें.
स्टेप 4: एक्टिवेट होने पर कंर्मेशन स्क्रीन और SMS पाया जा सकता है.
ग्राहक JioTunes के 10 लाख से ज़्यादा गानों में से किसी भी गाने को अपनी हेलो ट्यून के रूप में सेट करें या अपने मूड के साथ कभी भी बदल सकते हैं. अच्छी बात ये है कि ये बिलकुल मुफ्त है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jio, JIO Apps, JIO News, Tech news, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 13:14 IST