हाइलाइट्स
SMS बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का ब्लू सब्सक्राइबर्स ही कर सकेंगे इस्तेमाल
20 मार्च से SMS बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए लगेगा चार्ज
सिक्योरिटी कीज और ऑथेंटिकेशन ऐप के जरिए फ्री में लें 2FA का लाभ
नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने अपने फीचर्स में एक और बदलाव किया है. नए बदलाव के तहत उन यूजर्स से SMS बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को हटाने के लिए कहा गया है, जो ट्विटर ब्लू फीचर के सब्सक्राइबर नहीं हैं. कंपनी यूजर्स से इस फीचर को 19 मार्च, 2023 तक हटाने को कह रही है. 20 मार्च से आपको या तो ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट करना होगा या अपने ट्विटर अकाउंट को ताक-झांक से बचाने के लिए किसी अन्य ऑथेंटिकेशन विकल्प चुनना होगा.
बता दें कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने एक बेहतर तरीका है. इसके जरिए यूजर्स अपने अकाउंट को हैक होने से रोक सकते हैं. कंपनी ने साल 2013 में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लॉन्च किया, जिसमें 2FA को सक्षम करने के 3 तरीके – टेक्स्ट मैसेज, सिक्योरिटी की (Security key) और ऑथेंटिकेशन ऐप (Authentication App) की पेशकश की गई. फिलहाल ट्विटर टेक्स्ट मैसेज के पैसे चार्ज करेगा लेकिन सिक्योरिटी कीज और ऑथेंटिकेशन ऐप के लिए खुद के अकाउंट को सिक्योर रखना फ्री है.
Use of free authentication apps for 2FA will remain free and are much more secure than SMS https://t.co/pFMdxWPlai
— Elon Musk (@elonmusk) February 18, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Twitter, Twitter Account, Twitter India, Twitter User
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 22:30 IST