2 बीवियां, 6 बच्चे… मिलिए ‘हीमैन’ धर्मेंद्र के पूरे परिवार से, सनी-बॉबी, ईशा हैं स्टार, क्या करते हैं अन्य सदस्य?-Newsaffair.in


मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) को इंडस्ट्री में हीमैन के नाम से जाना जाता है. उनका पूरा नाम धर्मेंद्र देओल है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1960 के दशक से शुरू किया था. उनके फिल्मी करियर के बारे में तो आप कुछ न कुछ जरूर जानते होंगे लेकिन अगर उनकी निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो काफी अनकही बाते हैं जिनसे लोग अनजान हैं. आइए आज आपको बताते हैं धर्मेंद्र सिंह देओल (Dharmendra Singh Deol) के परिवार के बारे में..

धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के फगवाड़ा शहर में 8 दिसंबर 1935 को हुआ था. आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं. उनके परिवार में दो पत्नियां और छह बच्चे हैं. सभी लोग पूरी तरह से अपने जीवन में सैटल हैं. आइए जानते हैं इन लोगों के बारे में…

प्रकाश कौर से हुई धर्मेंद्र की पहली शादी
धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर के साथ हुआ था. पहली शादी के दौरान उनकी उम्र महज 19 साल थी. धर्मेंद्र और प्रकाश के 4 बच्चे हैं अजय सिंह (सनी देओल), विजय सिंह (बॉबी देओल), विजेता और अजेता देओल हैं. इसके बाद धर्मेंद्र ने दूसरी शादी 2 मई 1980 को एक्ट्रेस हेमा मालिनी से की थी. हेमा से धर्मेंद्र को दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हुईं. बता दें कि धर्मेंद्र के सभी बच्चों की शादियां हो चुकी हैं.

धर्मेंद्र के बच्चे
एक्टर सनी देओल धर्मेंद्र के सबसे बड़े बेटे हैं. सनी का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को लुधियाना में हुआ था. सनी देओल की पत्नी पूजा देओल इंडस्ट्री की लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. सनी देओल के दो बेटे करण और राजवीर हैं. करण जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. धर्मेंद्र के दूसरे बेटे बॉबी देओल ने अपने बचपन की दोस्त तान्या आहूजा से लव मैरिज की है और इन दोनों के दो बेटे हैं. एक बेटे का नाम आर्यमान है जबकि दूसरे का नाम धरम है. तान्या एक बिजनेस वूमेन है.

सनी और बॉबी की बहनें
सनी और बॉबी देओल की बहनें अजिता और विजेता देओल को भी मां प्रकाश कौर की तरह लाइम लाइट से दूर रहना पसंद है. दोनों बहने फैमली फंक्शन में भी कैमरे की नजर से दूर रहती हैं. सूत्रों की मानें तो अब दोनों बहने कैलिफोर्नियां में शिफ्ट हो गई हैं. अजीता को लोग घर में लल्ली के नाम से पुकारते हैं और इनकी शादी किरण चौधरी से हुई है.

87 साल के हो चुके धर्मेंद्र, हेमा माल‍िनी से उम्र में 13 साल बड़े हैं

क्या करती हैं विजेता?
अगर विजेता की लाइफ के बारे में बात करें तो धर्मेंद्र ने विजेता के नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला है जिसका नाम विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड है. विजेता की शादी को लेकर फिलहाल अभी किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वो भी अब भारत छोड़ अमेरिका में शिफ्ट हो चुकी हैं.

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटियां
ईशा देओल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं और उनका जन्म 2 नवंबर 1982 को हुआ था. ईशा ने 2002 में कोई मेरे दिल से पूछे मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा था. ईशा की शादी मुंबई के व्यवसाई भरत तख्तानी से 29 जुलाई 2012 को शादी हुई थी. ईशा की बहन अहाना देओल का जन्म 28 जुलाई 1985 को हुआ था. अहाना एक डांसर हैं और वह ओडिसी नृत्यांगना हैं. अहाना की शादी 2014 में बिजनेसमैन वैभव कुमार से शादी हुई थी.

Tags: Bollywood, Dharmendra, Entertainment, Sunny deol



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *