हाइलाइट्स
अमेजन OnePlus 10R 5G शानदार ऑफर दे रही है.
Oppo Reno 8T फोन फ्लिपकार्ट पर बंपर छूट पर उपलब्ध है.
दोनों ही फोन कई शानदार फीचर्स से लैस हैं.
नई दिल्ली. अगर आप 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो इस समय अमेजन और फ्लिपकार्ट प्रीमियम डिवाइस पर शानदार ऑफर दे रही है. इनमें वनप्लस और ओप्पो जैसे ब्रांड के फोन शामिल हैं. ऑफर के तहत अमेजन OnePlus 10R 5G और फ्लिपकार्ट Oppo Reno 8T 5G पर भारी डिस्काउंट दे रही है. आप दोनों ही प्रीमियम फोन को बेहद कम दाम पर खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं दोनों फोन पर कई बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, जिनसे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है.
इसके अलावा दोनों डिवाइसों पर 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. गौरतलब है कि एक्सचेंज ऑफर की वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है. दोनों ही प्रीमियम फोन दमदार फीचर्स से लैस हैं. चलिए अब आपको डिवाइस के इन फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Oppo Reno 8T 5G
ओप्पो के इस फोन में आपको 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा. यह फोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. फोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फ्लिपकार्ट Oppo Reno 8T 5G फोन पर 23 पर्सेंट डिस्काउंट दे रही है.
यह भी पढ़ें- OnePlus, Oppo का खेल खत्म! पलक झपकते 100% चार्ज हो जाता है Redmi का धाकड़ फोन
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 38,999 रुपये है. हालांकि, फ्लिपकार्ट से आप इसे 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. पीएनबी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 1 हजार रुपये का भी मिलेगा. वहीं, एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर यह फोन 3 हजार रुपये तक सस्ता पड़ेगा. इतना ही नहीं कंपनी इस फोन पर 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज भी दे रही है.
OnePlus 10R 5G
OnePlus 10R 5G फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स चिपसेट से लैस है. कैमरा फीचर्स की बात करें, तो फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 38,999 रुपये है, लेकिन अमेजन से आप इसे 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं फोन पर 2 हजार रुपये बैंक ऑफर भी दे रही है. वहीं, फोन पर 18,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा, जिससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amazon, Flipkart, Oneplus, Oppo, Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 12:34 IST