हाइलाइट्स
Infinix Hot 30i फोन इस महीने लॉन्च होगा.
कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को 27 मार्च को पेश करेगी.
Infinix Hot 30i गूगल प्ले-कंसोल पर लिस्ट हुआ है.
नई दिल्ली. Infinix Hot 30i फोन 27 मार्च को लॉन्च होगा. नया फोन पिछले साल लॉन्च हुए Infinix Hot 20i का अपग्रेडेड वर्जन होगा. इनफीनिक्स अपने इस आगामी फोन का टीजर भी जारी कर चुकी है. अब गूगल प्ले-कंसोल पर भी Infinix Hot 30i की लिस्टिंग हुई है जिससे फोन के प्रोसेसर की जानकारी सामने आई है. लिस्टिंग के मुताबिक Infinix Hot 30i एक एंट्री लेवल फोन होगा. फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है.
Infinix Hot 30i में 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा फोन में 16 जीबी रैम भी मिलेगी. कंपनी फोन को तीन कलर में पेश करेगी, जिनमें डायमंड व्हाइट, ग्लेशियर ब्लू और मिरर ब्लैक शामिल हैं.
डुअल रियर कैमरा सेटअप
फोन की मार्केटिंग इमेज को देखकर लगता है कि इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा और सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. अफवाह की फोन में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा.फोन Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस होगा. गूगल प्ले-कंसोल लिस्टिंग के मुताबिक इसमें 4 जीबी रैम मिलेगी. Infinix Hot 30i में एंड्रॉयड 12 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है.
Infinix Hot 20i के फीचर्स
बता दें कि Infinix Hot 20i को मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर केस साथ लॉन्च किया गया था. फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया था जिसमें एक एंड्रॉयड 12 और दूसरा एंड्रॉयड 12 का गो एडिशन पर बूट होता है.
इस डिवाइस में G-Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor सेंसर भी दिए गए हैं. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G, 3G, 2G को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Infinix, Smartphone, Tech news, Technology
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 06:25 IST