3 Idiots: करीना कपूर के लुक टेस्ट की अनदेखी तस्वीरें वायरल, 14 साल आईं सामने, आपने देखी!-Newsaffair.in


पिया सहस्त्रबुद्धि याद हैं आपको? वहीं, जो आमिर खान के साथ फिल्म ‘3 इडियट्स’ में नजर आई थीं. जी हां हम बात कर रहे हैं करीना कपूर की. जिन्होंने राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक डॉक्टर की भूमिका निभाई थी. फिल्म के भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में खूब पसंद किया गया था. फिल्म के रिलीज होने के 14 साल के बाद बेबो के लुक टेस्ट की अनदेखी तस्वीरें वायरल हो रहा है, जिसको देख फैंस काफी हैरान हो रहे हैं. फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने करीना के लुक टेस्ट की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जिसमें वो अलग-अलग लुक्स में नजर आ रही हैं.

‘3 इडियट्स’ सुपरडुपर हिट फिल्म रही, जिसके किरदारों के साथ डायलॉग्स भी लोगों को काफी पसंद आए. फिल्म के कैरेक्टर्स के नाम आज भी लोगों की जुबान पर रटा हुआ है. आमिर खान, करीना कपूर, आर माधवन और शरमन जोशी की जोड़ी ने पर्दे पर कमाल कर दिया था. अब 14 साल बाद फिल्म से करीना कपूर के लुट टेस्ट की तस्वीरें सामने आई हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं.

फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने अलग-अलग 5 तस्वीरों को शेयर किया है. पहली तस्वीर में करीना ने ग्रीन कलर की कुर्ती पहनी है. वहीं, दूसरी तस्वीर में उन्होंने महाराष्ट्रियन आउटफिट कैरी किया है. तीसरी तस्वीर में करीना सिंपल लुक में नजर आ रही हैं.

चौथे लुक में उनके बाल बेहद छोटे दिख रहे हैं. वहीं, पांचवीं तस्वीर के लिए उन्होंने हेलमेट कैरी किया है. करीना की ये तस्वीरें उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं.

करीना के कुछ लुक टेस्ट फैंस को पसंद आए हैं, तो कुछ में वह अजीब लग रही हैं. एक्ट्रेस के फैंस ने कमेंट किया, ‘आपका शुक्रिया कि आपने पिया की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं.’ थ्री इडियट्स का दूसरा पार्ट बनेगा या नहीं, यह तो आने वाले समय में ही पता लगेगा. फिलहाल एक्ट्रेस ‘द क्रू’, ‘द ब्रिंगहैम मर्डर्स’ और ‘द दिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स.’ उनकी आखिरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी.

Tags: 3 Idiots, Kareena kapoor



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *