300 से ज्यादा किए रेप सीन, मां ने फिल्म में देखा तो हुई गुस्से से लाल, एक्टर को घर से निकाला-Newsaffair.in


नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मों में अमरीश पुरी, प्रेम चोपड़ा, शक्ति कपूर जैसे एक्टर्स अपने विलेन के रोल में बहुत मशहूर हुए. उन्होंने एक से बढ़कर एक खूंखार विलेन का रोल निभाया, पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसे विलेन हैं, जिन्होंने 500 के करीब फिल्में कीं, जिनमें 300 से अधिक फिल्में ऐसी थीं, जिनमें उन्हें रेप करते हुए दिखाया गया, जिससे लड़कियों और औरतों के बीच उनकी इमेज काफी खराब हो गई. इतना ही नहीं, एक्टर की मां भी उनसे इतना गुस्सा हो गई थीं कि उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था.

81 साल के रंजीत कुछ साल पहले फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में नजर आए थे, जिनकी पहली फिल्म है- ‘सावन भादो’, जिसमें वे एक्ट्रेस रेखा के ऑनस्क्रीन भाई बने थे. रंजीत उनका फिल्मी नाम है. एक्टर सुनील दत्त ने उन्हें यह नाम तब दिया था, जब वे 1971 की फिल्म ‘रेश्मा और शेरा’ में साथ काम कर रहे थे. उन्होंने पहली बार खलनायक की भूमिका फिल्म ‘शर्मीली’ में निभाई थी, जिसमें शशि कपूर और राखी का अहम रोल था. ‘शर्मीली’ में उनका रेप सीन काफी सुर्खियों में रहा था. वे तब से 500 के करीब फिल्मों में काम कर चुके हैं.

एक्टर रंजीत ने फिल्मों में 300 से ज्यादा रेप सीन किए थे, जिससे लड़कियों के बीच उनकी इमेज इतनी खराब हुई कि असल जिंदगी में लड़कियां उनसे डरने लगीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रंजीत ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, ‘एक दिन मैं खुशी-खुशी अपने परिवार को फिल्म दिखाने ले गया, लौटा तो घर में रोना-धोना मच गया. मेरी मां कुछ देर बाद आईं और बोलीं- कपड़े फाड़ना, लड़कियों की इज्जत लूटना ही तुम्हारा काम है. मेरे घर से निकल जा.’

Ranjeet, Anupam kher current news, Ranjeet Son, Ranjeet real name, Ranjeet real name Gopal Bedi, Ranjeet wife, Ranjeet bedi son, Ranjeet net worth, Ranjeet Movies, Ranjeet family, Ranjeet Mother, Ranjeet rape scene, Ranjeet Ranjeet daughter, Ranjeet debut film, sharmeelee, Bollywood Villain, Ranjeet Actor, Ranjeet News, Ranjeet last Movie

(फोटो साभार: [email protected])

एयरफोर्स ज्वॉइन करना चाहते थे रंजीत
रंजीत मां का गुस्सा और बातें सुनकर अपना सिर पीट कर रह गए. उन्होंने मां को समझाया कि यह सब फिल्मों में हो रहा है. कहते हैं कि एक्टर एयरफोर्स ज्वॉइन करना चाहते थे. वे एनडीए की ट्रेनिंग के लिए चुन भी लिए गए थे, मगर वहां अपने ट्रेनर की बेटी से प्यार कर बैठे, जिसकी वजह से उन्हें वहां से बाहर कर दिया गया था. रंजीत को उनके एक दोस्त ने फिल्मों में करियर बनाने की सलाह दी थी.

रीना रॉय के साथ रेप सीन को बताया सबसे मुश्किल
रंजीत ने बताया था कि फिल्म ‘डाकू और जवान’ में रीना रॉय के साथ सबसे मुश्किल रेप सीन शूट किया था. उन्होंने कहा था, ‘मंदिर में यह सीन शूट होना था, जहां चारों ओर दीये जले हुए थे.’ दरअसल, सीन सच लगे, इसलिए दोनों एक्टर के शरीर पर मिट्टी का तेल डाला गया था. किसी अनहोनी के डर से रंजीत और रीना रॉय ने सीन शूट किया था. रंजीत ने एक ऐसा किस्सा भी सुनाया था, जब माधुरी दीक्षित उनके साथ रेप सीन शूट करने से डर रही थीं, हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने उनसे कहा कि उन्हें लगा ही नहीं कि एक्टर ने उन्हें टच किया था. बता दें कि रंजीत के बेटे जीवा भी एक एक्टर हैं, जिन्होंने पिछले साल फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

Tags: Actor, Bollywood news, Entertainment news.



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *