आप अपने फोन के नेटवर्क सेटिंग रिसेट (Network Settings Reset) कर सकते हैं. इससे आपको बेहतर मोबाइल स्पीड मिल सकती है. स्मार्टफोन की Settings में जाएं. अब यहां Network Operators ऑप्शन पर को सर्च करें और टैप करें. यहां आपको Choose Automatically का विकल्प दिखेगा, इसे बंद करें.