तस्वीरों कपल काफी गजब लगा. सिद्धार्थ सिद्धार्थ ब्लैक और गोल्डन शेरवानी में रॉयल लगे जबकि कियारा ने गोल्डन लहंगा पहना कर कहर बरपाती हुई दिख रही हैं. कियारा के गोल्डन लहंगे में एक फुल स्लीव्स वाला ब्लाउज़ था, जिसमें एक प्लंजिंग वी नेकलाइन और एक बैक-रिवीलिंग डिजाइन था. ब्लाउज में शिमरी सीक्विन का वर्क हुआ था, एम्बेलिश्ड लटकन और उसके चारों ओर भारी मनकों की कढ़ाई की गई थी , जिसमें काफी खूबसूरत लग रही थीं. (Pic source: Instagram/Kiara Advani)