Camera: फोन में इन-बिल्ट कैमरों को लेकर काफी हाइप है और ब्रांड ज्यादा मेगापिक्सल की पेशकश कर एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं. अपने आप में, ज़्यादा मेगापिक्सेल वाला कैमरा बेहतर चित्र नहीं देता है. मेगापिक्सल के अलावा, अच्छी क्वालिटी वाली फोटो ISO लेवल, अपर्चर के साथ-साथ ऑटोफोकस की स्पीड जैसे फैक्टर का एक कार्य है. अगर आप बहुत ज़्यादा अच्छी फोटो लेना चाहते है तो 12 या 16 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन के लिए जाएं, जिसका अपर्चर f/2.0 या उससे कम हो.