स्मार्टफोन जैसे-जैसे पुराना होता है, वैसे-वैसे उसकी स्पीड कम होने लगती है. फोन का हैंग होना काफी परेशान करता है, और जब फोन धीमा चलने लगता है तो काम में भी रुकावट आती है. फोन हैंग होने की परेशानी से लगता है इसे फेक कर नया ले लिया जाए. लेकिन आपको बता दें कि कुछ ऐसे जुगाड़ हैं जिनसे फोन की हैंग होने की परेशानी को कम किया जा सकता है.
Cache Clear-कैशे डेटा को क्लियर करने पर फोन की स्पीड बढ़ जाती है. कैशे फालतू की फाइल होती हैं, जिनका हमारे फोन में कोई काम नहीं होता है. इसके अलावा कैश डेटा स्पेस की खपत को भी बढ़ा देता है.
कैशे डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको फोन की Settings में जाना होगा, फिर Storage पर टैप करना होगा. यहां पर आप कैश डेटा पर टैप करें. इसके बाद ओके कर दें. आप Cleaner के ज़रिए भी अपने कैच डेटा को क्लिन कर सकते हैं.
ब्राउज़र से इमेज Disable करें- इंटरनेट इस्तेमाल करते समय अगर साइट धीमी खुल रही है तो आप फोटो को डिसेबल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने ब्राउजर में जाकर इमेज को डिसेबल करना होगा. ऐसा करने पर साइट पर मौजूद फोटो तो नहीं दिखेगी, लेकिन साइट तेजी से खुलेगी, और आप टेक्स्ट पढ़ पाएंगे.
Background Apps को डिलीट करें: फोन इस्तेमाल करते हुए हम एक के बाद दूसरी ऐप ओपेन कर लेते हैं. लेकिन बैकग्राउंड पर ऐप्स चलती रहती हैं, और उसी की वजह से फोन हैंग होने लगता है. इससे बैटरी भी बहुत जल्दी-जल्दी खत्म होने लगती है.
App अपडेट: कई बार ऐप न होने की वजह से फोन हैंग होने लगता है. वैसे तो अपडेट के लिए हमें नोटिफिकेशन मिलते हैं, लेकिन अगर आपको चेक करना है कि तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा, और वहां से आप ऐप को अपडेट कर सकते हैं.
RAM- कई बार फोन इसलिए भी हैंग होने लगता है क्योंकि इसकी रैम कम होता है, और हम इसपर ज़्यादा बोझ डाल रहे होते हैं. इसलिए 2जीबी, 3जीबी रैम वाले फोन में हैंगिंल की परेशानी आना आम बात है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile Phone, Tech news, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : February 26, 2023, 07:00 IST