जुलिया आईज (julia eyes): स्पेनिश डायरेक्टर गुईलीम मोराल्स (Guillem Morales) की फिल्म जुलिया आईज साल 2010 में रिलीज हुई थी. सस्पेंस हॉरर यह फिल्म कापी पसंद की गई थी. इस फिल्म की कहानी 2 बहनों के बारे में है. जिनमें से एक बहन की रहस्मयी तरीके से मौत हो जाती है और उसका शव फांसी के फंदे से टंगा मिलता है. वहीं दूसरी बहन एक बीमारी से ग्रसित हो जाती है, जिसमें उसकी आंखों की रोशनी धीरे-धीरे जाने लगती है. दूसरी लड़की अपनी बहन की मौत का रहस्य खोजने में लग जाती है. फिल्म देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. (फोटो साभार-Instagram)